कलेक्टर से मिले ठोस आश्वासन पर अंशकालीन कर्मचारियो ने स्थगित की भूख हड़ताल

0

कार्य पर वापस लेने सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 3 दिनों से भूख हड़ताल कर रहे अंशकालीन कर्मचारियों ने कलेक्टर से मिले ठोस आश्वासन के बाद अपनी भूख हड़ताल स्थगित कर दी है. जिन्होंने बुधवार को कलेक्टर कार्यालय में जनजाति आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए इसकी जानकारी दी है.बताया जा रहा है कि काम से निकाले जाने के बाद कन्या शिक्षा परिसर के सभी 12 अंशकालीन कर्मचारियों ने काम पर वापस रखने की मांग को लेकर जनपद पंचायत कार्यालय के सामने सोमवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी थी. जहां मामले का संज्ञान लेते हुए कलेक्टर डॉ मिश्रा ने उन्हें कलेक्टर कार्यालय बुलाया और तीन-चार दिनों के भीतर उनकी नियुक्ति किसी अन्य स्थान पर किए जाने का पक्का भरोसा दिलाया है. साथ ही उनसे हड़ताल खत्म करने को कहा है.जिसके बाद पिछले 3 दिनों से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे अंशकालीन कर्मचारियों ने अपनी भूख हड़ताल स्थगित कर दी है. जिन्होंने काम ना मिलने और उन्हें मिला आश्वासन पूरा ना होने पर, इसी मांग को लेकर पुन : अनिश्चितकालीन हड़ताल किए जाने की चेतावनी दी है.आपको  बताए की कन्या शिक्षा परिषद में पिछले 8 वर्षों से अंशकालीन कर्मचारी के तौर पर काम कर रहे करीब 12 कर्मचारियों ने उस वक्त अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी थी . जब पूर्व सूचना दिए बगैर ही एकाएक उन्हें  सोमवार को काम से निकाल दिया गया था.बताया गया  कि कन्या शिक्षा परिषद में पिछले कुछ दिनों से चल रहे विवाद के चलते सोमवार को छात्रावास करीब 12 अंशकालीन कर्मचारियों को एसी बालाघाट द्वारा कार्य से निकाल दिया गया था.जिसकी जानकारी लगते ही छात्रावास के सभी अंशकालीन कर्मचारियों ने जनपद पंचायत बालाघाट के सामने धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की. जब कर्मचारियों के धरना प्रदर्शन से भी कोई बात नहीं बनी तो समस्त कर्मचारी  जनपद पंचायत के सामने पंडाल लगाकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए. जिन्होंने उन्हें वापस कार्य पर रखने, कलेक्टर दर से दैनिक वेतन भोगी का मानदेय प्रदान किए जाने और परिश्रमिक दर में वृद्धि किए जाने सहित अपनी विभिन्न मांगों को पूरा किए जाने की गुहार लगाई थी . जहां उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक उनकी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जारी रहेगी.जहां हड़ताल के तीसरे दिन कलेक्टर ने मामले का संज्ञान लेते हुए सभी हड़ताली कर्मचारियों को कलेक्टर कार्यालय बुलाया और तीन-चार दिनों के भीतर उनके रोजगार की व्यवस्था किए जाने की कहीं.वही उनकी यह भूख हड़ताल खत्म करने को कहा. जिस पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर पिछले 3 दिनों से बैठे इन अंशकालीन कर्मचारियों ने अपनी भूख हड़ताल स्थगित कर दी. जिन्होंने  1 सप्ताह के भीतर आश्वासन पूरा  ना होने पर पुन: अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करने की चेतावनी दी है इस दौरान सुखवंती तेकाम, राजेश मेश्राम, बीना उईके, सीमा राऊत, संगीता चौरे, कल्पना निकोसे, शीला डोंगरे, सरिता सलामे,कृष्ण कुमार लिल्हारे, पंकज मेश्राम और वंदना उइके प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here