दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में जाता हुआ मॉनसून जमकर बरस रहा है। पिछले दो दिनों में बारिश ने फिर एक बार मौसम सुहावना कर दिया है। तापमान भी कम हो गया है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने कल भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक, मॉनसून फिर से एक्टिव हुआ है। जिसके चलते मध्य प्रदेश और उत्तर भारत में मौसमी गतिविधियों में बदलाव हुआ है। इस मौसमी गतिविधियों से अगले 24 घंटे में कई राज्यों में बारिश के आसार हैं। जानिए कल कहां कैसा मौसम रहेगा।
दिल्ली-एनसीआर में फिर हो सकती है बारिश
दिल्ली में बुधवार को हुई बारिश से तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम दर्ज किया गया।दिल्ली के कई हिस्सों में मध्यम दर्जे की बारिश हुई। और मौसम विभाग (आईएमडी) ने शहर में ‘येलो अलर्ट’ जारी कर रखा है। आईएमडी ने कल के लिए भी दिल्ली में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि कल दिन में आसमान में बादल छाये रहे और कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।
राजस्थान के कई इलाकों में बारिश के आसार
राजस्थान के पूर्वी हिस्से में अगले 24 घंटे तक बारिश होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में बुधवार सुबह तक चौबीस घंटे में कहीं कहीं बूंदाबांदी से लेकर हल्की व मध्यम बारिश हुई जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। मौसम विभाग के अनुसार, मध्यप्रदेश के ऊपर बना दबाव का क्षेत्र कमजोर होकर निम्न दबाव के क्षेत्र मे तब्दील हो गया। इसके चलते कल भी हल्की बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में 19 सितंबर से कमी होने और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।