‘कसौटी जिंदगी की’ फेम साहिल आनंद ने छोड़ा सोशल मीडिया, कहा- मुझे स्पेस चाहिए, मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैं खो गया हूं

0

एक्टर साहिल आनंद ने सोशल मीडिया को छोड़ने का फैसला किया है। सोमवार को, उन्होंने सोशल मीडिया पर नोट लिख कर अपने फैन्स को इस बात की जानकारी दी, साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट में मेंटल हेल्थ पर भी बात की। उन्होंने अपने नोट में लिखा कि मुझे ऐसा लग रहा है मैं खो गया हूं। मेरा पैशन ही मेरा सबसे बुरा सपना बन गया है। मुझे स्पेस चाहिए।

साहिल ने सोशल मीडिया छोड़ने का किया फैसला

साहिल लिखते हैं, “उम्मीद है कि आप सभी लोग ठीक होंगे। मैं बस चाहता हूं कि मेरे सभी प्यारे लोग अपना ख्याल रखें क्योंकि मैंने कुछ वक्त के लिए इनऐक्टिव रहने का फैसला किया है। मुझे ठीक नहीं लग रहा है। लग रहा है जैसे मैं, मैं नहीं हूं। बीते कुछ महीने मेरे लिए बहुत ही मुश्किल रहे हैं। फिलहाल मुझे स्पेस चाहिए। मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैं खो गया हूं। अलग-थलग सा महसूस कर रहा हूं। कभी कभी आपका पैशन ही आपके लिए सबसे बुरा सपना बन जाता है। दोस्तों, मैंटल हेल्थ बहुत जरूरी है। कभी-कभी कुछ ऐसी चीजें ज्यादा अफेक्ट कर जाती हैं जिनको हम खुद के ज्यादा करीब कर लेते हैं। मैंने नॉर्मल फील करने की बहुत कोशिश की पर यह सब और खराब ही होता जा रहा है।”

हाल ही में पिता बने हैं साहिल

साहिल हाल ही में पहली बार पिता बने हैं। उनके बेटे सहराज का जन्म अप्रैल में हुआ था। बेटे के जन्म की जानकारी देते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, “हाय, मैं सहराज आनंद हूं। मेरा जन्म 14 अप्रैल 2021 को हुआ था. मेरे पेरेंट्स खुद को चांद से भी ऊपर पहुंचा हुआ मान रहे हैं। वे कहते हैं कि मैं उनके लिए बेस्ट गिफ्ट हूं। वे मुझे किस और कडल्स कर के अपना प्यार जता रहे हैं। मैं इतने प्यार से घिरा हुआ हूं, जिसको लेकर मैं कल्पना भी नहीं कर सकता हूं। मैं फीडिंग एन्जॉय करता हूं, सोना और कडल होने भी मुझे बहुत पसंद है। मैं एक्साइटेड हूं अपनी खाने की आदत, सोने की आदत और हंसने की जर्नी शेयर करने के लिए, लेकिन मैंने अभी पूप किया है, तो अब मुझे जाना होगा। बाय, सहराज आनंद।”

‘रोडीज’ से की थी अपने करियर की शुरुआत

साहिल ने 2006 में एमटीवी ‘रोडीज’ के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। बाद में उन्होंने अपनी बॉलीवुड जर्नी शुरू करने से पहले कुछ टीवी शो में भी काम किया था। फिर उन्होंने 2012 में करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ की थी। साथ ही वो ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में भी नजर आए थे, जो कि 2019 में रिलीज हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here