सरकारी राशन दुकानों के माध्यम से गरीबों को वितरित किये जाने वाला गेहूं पिछले दो माह से सोसायटियो में नहीं पहुंच रहा है जिसके कारण लोगों को खासकर गरीब वर्ग को गेहूं के लिए बहुत परेशान होना पड़ रहा है। सरकारी राशन दुकानों में हर दिन लोग गेहूं की डिमांड लेकर पहुंच रहे हैं लेकिन गेहूं नहीं आने की जानकारी लगने पर उन्हें निराश होकर बिना गेहूं लिए वापस जाना पड़ रहा है। वही कुछ राशन दुकानों में पहले का बहुतायत गेहूं पड़ा हुआ है लेकिन मशीन में गेहूं शो नहीं किए जाने के कारण सोसाइटियो द्वारा गेहूं का वितरण नहीं किया जा रहा है।
स्कूल प्रारंभ होने से गेहूं की पड़ रही ज्यादा आवश्यकता
आपको बताये कि राशन दुकानों में गेहूं और चावल हितग्राहियों को दिया जाता था लेकिन गेहूं सोसाइटी में नहीं आने के कारण हितग्राहियों को गेहूं के बदले चावल ही थमाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि स्कूल प्रारंभ हो चुके हैं बच्चों के लिए रोटी बनाना पड़ता है वही काम पर जाते हैं तो उस समय भी टिफिन की आवश्यकता पड़ती है ऐसे में रोटी बनाने गेहू बहुत ही ज्यादा आवश्यक है और गेहूं नहीं मिलने के कारण उन्हें परेशान होना पड़ रहा है।
गरीबों को खरीदना पड़ रहा अधिक दाम पर बाजार से गेहूं – मुरलीधर
सोसाइटी में पहुंचे हितग्राही मुरलीधर नारंग ने बताया कि पिछले दो माह से उन्हें सोसाइटी के माध्यम से गेहूं नहीं मिल रहा है गेहूं की बहुत जरूरत पड़ती है इसलिए गेहूं को बाजार से लेना पड़ रहा है जो कि काफी महंगा मिलता है। सोसाइटी में एक दो रुपए किलो में मिलने वाला गेहूं उन्हें बाजार में 25 से 28 रुपये किलो के भाव से खरीदना पड़ रहा है इससे उन पर बहुत आर्थिक भार पड़ रहा है। बच्चे स्कूल जाते हैं तो ऐसी स्थिति में रोटियां तैयार करने गेहूं की जरूरत पड़ेगी ही और गेहूं का काम गेहूं करेगा चावल नहीं कर सकता। शासन से यही मांग है कि गेहूं का आबंटन जल्द से जल्द सोसाइटी में भिजवाया जाए।
सोसाइटियो में जल्द भेजा जाये गेहू – लता सहारे
हितग्राही लता सहारे ने बताया कि सोसाइटी में गेहूं नहीं दिया जा रहा है चावल ही दे रहे हैं 2 माह से। गेहूं की बहुत आवश्यकता पड़ती है इसलिए दुकान से खरीदना पड़ रहा है। गेहूं को सोसाइटियो में जल्दी भेजा जाए यही शासन से मांग है, स्कूल चालू हो जाने से बच्चों के लिए गेहूं की बहुत आवश्यकता पड़ रही है।
गेहूं नहीं आने से उसकी भरपाई चावल से हो रही है – सेल्समैन नोखेलाल
कालीपुतली चौक स्थित सोसाइटी के सेल्समैन नोखेलाल लिल्हारे ने बताया कि उनकी सोसाइटी में 314 कार्डधारक हितग्राही है जिसमें उनके यहां चावल की मात्रा लगभग 42 क्विंटल एव गेहूं की मात्रा 23 क्विंटल बनती है। अब गेहू आना बंद हो गया है तो गेहूं के स्थान पर चावल आ रहा है उनकी सोसाइटी में करीब 52 क्विंटल चावल आता है जिसे हितग्राहियों को वितरित किया जा रहा है। ज्यादातर लोग गेहूं की मांग करते हैं लेकिन मशीन में चावल की मात्रा ही डल रही है, जून माह से ही गेहूं आना बंद है मध्यान भोजन में चावल गेहूं दोनों आ रहा है। गेहूं नहीं आने से उसकी भरपाई फिलहाल चावल से हो रही है वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से अभी कोई निर्देश नहीं आए हैं।
गेहूं खराब न हो जाए इसकी सता रही चिंता
वहीं दूसरी ओर उन सोसाइटी के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है जहां पहले का बहुतायत गेहू रखा हुआ है जिसे वे वितरित भी नहीं कर पा रहे हैं। यह स्थिति कुछेक सोसाइटी की नहीं बल्कि बहुतायत सोसायटियो में पहले का गेहूं रखा होना बताया जा रहा है। कर्मचारियों में इस बात की चिंता है कि यदि गेहूं में रखे-रखे घुन लग जाने से खराब हो जाएगा तो उसकी जवाबदारी कौन लेगा। इसको लेकर एक माह पूर्व सोसायटी के सेल्समेनो की बैठक कलेक्टर कार्यालय में बुलाई गई थी इसको लेकर चर्चा भी चली थी लेकिन सोसाइटी में पहले से जो गेहूं रखा हुआ है उसके वितरण के संबंध में सोसायटियो में अभी तक कोई निर्देश नहीं पहुंचे है। यही स्थिति नगर के हनुमान चौक स्थित राशन दुकान में देखने मिली।
70 क्विंटल गेहूं रखा है लेकिन मशीन में शो नहीं कर रहा – शोभा बैस
हनुमान चौक स्थित राशन दुकान की सेल्समैन श्रीमती शोभा बैस ने बताया कि उनकी सोसाइटी में अभी करीब 70 क्विंटल गेहूं रखा है जो मई माह में आया था उसका वितरण अभी तक नहीं हो पाया है। गेहूं वितरण नहीं होने के पीछे कारण यह है कि पिछले 2 माह से मशीन में गेहूं शो ही नहीं कर रहा है जिसके कारण वितरण नहीं कर पा रहे हैं। विभागीय अधिकारियों को इसकी पूरी जानकारी है यह स्थिति सभी सोसाइटियो की है इसके बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं। जैसे ही पीओएस मशीन में गेहूं शो करना प्रारंभ हो जाएगा, गेहूं वितरण प्रारंभ कर दिया जाएगा।
वरिष्ठ अधिकारी भी कह रहे ऊपर से नहीं आ रहा गेहूं
वहीं इसके संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी ज्योति बघेल से मोबाइल पर चर्चा करने का प्रयास किया गया लेकिन बात नहीं हो सकी। वहीं इनके कनिष्ठ अधिकारी द्वारा बताया गया कि ऊपर शासन स्तर से ही 2 माह से गेहूं का आवंटन नहीं आया है जिसके चलते सोसायटियो में जो गेहूं बचत में है उसके वितरण को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखा जा चुका है, जैसे वरिष्ठ स्तर से निर्देश आएंगे उसके अनुसार कार्य किया जाएगा।