कांग्रेसियों ने रैली निकालकर पुलिस अधीक्षक के नाम थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

0

लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं अखिल भारतीय कांगे्रस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीतसिंह बिट्टू, उत्तरप्रदेश के राज्यमंत्री रघुराजसिंह के द्वारा अशोभनीय बयान बाजी एवं महाराष्ट्र शासन के शिंदे सेना का बुलढाणा विधायक संजय गायकवाड़ के द्वारा जुबान काटने की धमकी देने के साथ ही काटने वालों को ईनाम देने की बात कहते हुए गलत बयानबाजी की गई है जिससे कांग्रेसियों में भारी आक्रोश व्याप्त है और उक्त बयानबाजी की कड़ी निंदा करते हुए उन पर सख्त कार्यवाही करने की मांग पूरे देश में कांग्रेसियों के द्वारा शासन-प्रशासन से की जा रही है। १९ सितंबर को ब्लाक कांग्रेस कमेटी लालबर्रा के द्वारा स्थानीय बस स्टैण्ड से रैली निकालकर लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं अखिल भारतीय कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ की गई गलत बयानबाजी करने वालों के खिलाफ में नारे लगाते हुए थाना पहुंंचे और कांग्रेसियों ने थाना प्रभारी हेमंत नायक को पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपकर महाराष्ट्र शासन के शिंदे सेना के विधायक संजय गायकवाड़ पर एफआईआई दर्ज करने, केन्द्रीय रेल रा’य मंत्री रवनीतसिंह बिट्टू, उत्तरप्रदेश के रा’यमंत्री रघुराजसिंह पर कार्यवाही करने की मांग की है एवं मांगे पूरी नही होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी प्रशासन को दी है। कांग्रेसियों ने बताया कि कि महाराष्ट्र के शिंदे सेना बुलढाणा के विधायक संजय गायकवाड़ के द्वारा लोकसभा नेता प्रतिपक्ष, कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की जीभ काटकर लाने वाले व्यक्ति को ११ लाख रूपये ईनाम दिये जाने की बात कही गई है जो कि एक आपराधिक प्रवृत्ति की श्रेणी में आता हैं। साथ ही केन्द्रीय रेल रा’य मंत्री रवनीतसिंह बिट्टू, उत्तरप्रदेश के रा’यमंत्री रघुराजसिंह के द्वारा अशोभनीय बयानबाजी की गई है जिससे कांग्रेसियों में आक्रोश व्याप्त है। श्री राहुल गांधी के पिताजी पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी व उनकी दादीजी स्व. इंदिरा गांधी ने देश के लिए शहादत दी है और राहुल गांधी की रगो में उनका रक्त बह रहा है वे एक सच्चे देशभक्त, सर्वाे’च सदन के नेता के प्रति अपशब्दों का प्रयोग एवं सार्वजनिक रूप से धमकी देना कानूनन रूप से गलत है। ऐसे व्यक्ति के विरूध्द तत्काल मामला पंजीबध्द कर कार्यवाही होनी चाहिये क्योंकि विधायक के द्वारा सार्वजनिक रूप से अपशब्दों का प्रयोग कर नेता प्रतिपक्ष का अपमान किया गया है। साथ ही यह भी बताया कि भाजपा नेताओं की अनर्गल बयानबाजी तथा राहुल गांधी जी का अपमान कर जीभ काटने की धमकी से कांग्रेसजन आहत है एवं केंद्रीय रा’यमंत्री नवनीत बिट्टू एवं उत्तरप्रदेश के मंत्री रघुराज सिंह केे द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया गया है इसलिए थाना प्रभारी को पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपकर गलत बयानबाजी व खुली धमकी देकर देश में साम्प्रदायिक सदभाव बिगाडने वालों के विरूध्द आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कठोर से कठोर कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here