कांग्रेसियो ने महामहिम राजयपाल के नाम सौपा ज्ञापन

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। राहुल प्रियंका गांधी विचार मंच एवं कांग्रेस पार्टी के द्वारा संयुक्त रूप से 15 मई को महामहिम राज्यपाल मध्य प्रदेश शासन के नाम का ज्ञापन एसडीएम राजीव रंजन पांडे एवं थाना प्रभारी हेमंत नायक को सौंप कर मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री कुंवर विजय शाह के द्वारा भारतीय सेना में पदस्थ कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई अभद्र टिप्पणी के लिए प्रदेश सरकार से मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की गई। ज्ञापन में उल्लेखित है की मध्य प्रदेश शासन के मंत्री विजय शाह द्वारा हमारी भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी के ऊपर अपमानजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि यह पाकिस्तान की बहन है। ऐसी टिप्पणी से हमारी सेना का अपमान हुआ है हमारी भारतीय सेना के लिए ऐसी सोच रखने वाले एवं हमारी भारतीय सेना में धर्म ढूंढ कर अपमानित टिप्पणी करने वाले मंत्री को अपने पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं होना चाहिए। उनके द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन कहकर अभद्र टिप्पणी एवं अपमान किया है यह बहुत शर्मनाक है। यह भारतीय सेवा का अपमान है पूरा भारत देश इस बयान से आहत है। हमारी मांग है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव मंत्री विजय शाह को तत्काल प्रभाव से पद से हटकर उन पर देशद्रोह का मुकदमा कायम कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी स्वप्निल डोंगरे, सुदेश सोनी, जिला पंचायत सदस्य लोमहर्ष बिसेन, राहुल गाँधी विचार मंच जिलाध्यक्ष जावेद अली, पूर्व नपाउपाध्यक्ष अनीश बेग, पूर्व सरपंच राजा अली, हरि क्षिरसागर, रामकिशोर बिसेन, ईस्वरीय दामनकर, विजय बिसेन, चिंटू जैन, गगन पारधी, आशिफ खान, राजकुमार चौधरी, अशोक मरार, रेशमा कुमरे, अनिल उइके, धार्मिक इनवाती, बिट्टू पारधी सहित कांग्रेसीगण मौजूद रहें

बीजेपी दलित और मुसलमान को टारगेट बना रही है – स्वप्निल डोंगरे

वरिष्ठ कांग्रेस स्वप्निल डोंगरे ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के नेता शाह ने पिछले दिनों आर्मी कार्यवाही की ब्रीफिं ग कर रही हमारी बेटी सोफि या कुरैशी एवं व्यामिका सिंह दोनों के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी की है। जिसको लेकर न केवल कांग्रेस देश की समस्त पार्टी के लोग आंदोलित है भाजपा का चेहरा सबके सामने आ गया है। भाजपा दलित और मुसलमान को टारगेट बना रही है व्यामिका सिंह दलित है सोफि या कुरैशी मुस्लिम है भाजपा का चेहरा साफ दिख रहा है। हाई कोर्ट इंदौर में स्वत: संज्ञान लिया है एफ आईआर करने डीजीपी को कहा है। भाजपा उनका निजी बयान नहीं बता सकती क्योंकि वह मंत्री है यदि यह बीजेपी का बयान नहीं है तो उनकी प्राथमिक सदस्यता को तत्काल बर्खास्त करना होगा।

यह देश के सामाजिक सदभाव को बांटने का कर रहे प्रयास – लोमहर्ष बिसेन

जिला पंचायत सदस्य लोमहर्ष बिसेन ने बताया कि भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह है। उन्होंने देश की जांबाज सैनिक सोफिया कुरैशी जिनके द्वारा ऑपरेशन सिंदूर में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई है। उनके खिलाफ अनर्गल टिप्पणी की गई है जो गलत है यह देश के सामाजिक सद्भाव को बांटने का प्रयास कर रहे हैं। उनके खिलाफ पूरा देश आंदोलित है हमने भी आज ज्ञापन सोपा है इसमें हाईकोर्ट ने भी एफ आईआर के निर्देश दिए हैं और हम चाहते हैं कि वारासिवनी में भी एफ आईआर दर्ज हो। सरकार उन्हें तत्काल मंत्री पद के साथ विधानसभा की सदस्यता से बर्खास्त करें।

यह बयान सरकार की कथनी और करनी बताता है – जावेद अली

राहुल गांधी विचार मंच जिलाध्यक्ष जावेद अली ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने भारत की बेटी सोफि या कुरैशी जो कर्नल है उसे पर अभद्र टिप्पणी करी है। उन्होंने उसे आतंकवादी की बहन कहकर अपमान किया है इस बयान से हम और देश की जनता आहत है। हमारे द्वारा मांग की जाती है कि मोहन सरकार तत्काल उन्हें उनके पद से हटाकर उनके ऊपर देशद्रोह का अपराध दर्ज करें। भाजपा सरकार जो बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ, महिला सशक्तिकरण, महिला सम्मान की बात करते हैं तो इस प्रकार उनके द्वारा किये गये अपमान से उनकी कथनी और करनी में अंतर स्पष्ट होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here