इंदौर,congress Conference Indore। आगामी नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों के तहत कांग्रेस का संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन बास्केटबॉल काम्प्लेेक्स में रविवार को शुरू हुआ। कांग्रेस के संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ तय समय पर पहुंचे। सम्मेलन के मंच पर भगवान हनुमान की प्रतिमा के साथ इंदिरा गांधी, राजीव गांधी के साथ ही संजय गांधी की तस्वीर लगाई गई थी। कमल नाथ ने माल्यार्पण कर सम्मेलन की शुरुआत की। नाथ के आने के बाद विधानसभा 2 के चिंटू चौकसे भीड़ लेकर सम्मेलन हाल में दाखिल हो गए। कार्यकर्ताओं ने हाल ने ही नारेबाजी शुरू कर दी।
शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल और विधायक विशाल पटेल शांत रहने की अपील करते रहे लेकिन चौकसे और समर्थकों ने बात नहीं सुनी। शहर कांग्रेस ने हाल में झंडे, बैनर, तख्तियां प्रतिबंधित की थी लेकिन चौकसे समर्थक निर्देश को धता बताते हुए पूरे समय झंडे, तख्तियों के साथ शोर मचाते रहे।
कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन का यहां उल्लंघन होते हुआ दिखा। न तो कार्यकर्ताअों ने मास्क पहना था, न ही शारीरिक दूरी का पालन हो रहा था। ऐसे ही कुछ नजारा मंच पर भी दिखाई दिया।