मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधायक संजय शर्मा पर आज सुबह आयकर विभाग (Income Tax ) ने तेंदूखेड़ा स्थित घर और आफिस में छापे मारे। छापे की कार्यवाई गुरुवार सुबह 5.30 बजे की गई। विधायक संजय शर्मा का शराब और रेत का कारोबार के साथ साथ शुगर मिल का कारोबार भी है। इन्वेस्टीगेशन टीम से जुड़े सूत्रों के अनुसार कार्रवाई के दौरान संजय शर्मा के गोदाम और कार्यालय में कई अहम दस्तावेज मिले हैं। आयकर विभाग की टीम ने तेंदूखेड़ा के साथ साथ जबलपुर, कटनी और अनूपपुर के कार्यालयों में भी दबिश दी है।
गुरूवार सुबह लगभग 4 से 5 वाहनों में आयकर विभाग के अधिकारी छापे की कार्रवाई करने कांग्रेस विधायक संजय शर्मा के घर और दफ्तर में पहुंची। आयकर विभाग की टीम ने कंप्यूटर, फाइल, हार्ड डिस्क, पेन ड्राइव, रसीद और बैंक की डिटेल को खंगालने का काम शुरू हो गया है।