काउंटी क्रिकेट में शुभमन की अच्छी शुरुआत

0

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने काउंटी क्रिकेट में शानदार शुरुआत की है। शुभमन ने काउंटी टीम ग्लैमोर्गन की ओर से खेलते हुए 46 गेंद पर 34 रन बनाये हैं। इसमें चार चौके और एक छक्का शामिल है। ग्लैमोर्गन की ओर ये खेलते हुए शुभमन ने वर्सेस्टरशर के गेंदबाजों का बेहतर ढ़ंग से सामना किया है। उनकी बल्लेबाजी की सहायता से ग्लैमोर्गन ने वर्सेस्टरशर के खिलाफ पहली पारी में दो विकेट पर 111 रन बना लिए थे। इससे पहले वर्सेस्टरशर की टीम ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट पर 454 रन बनाए थे।
शुभमन को यहां मिले अनुभवों का लाभ आने वाले समय में मिलेगा। इससे वह उछाल भरी पिचों पर बेहतर तरीके से खेल पायेंगे। शुभमन को एशिया कप के लिए शामिल नहीं किया गया था जिस कारण वह काउंटी क्रिकेट खेलने यहां पहुंच गये थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here