कान्हा राष्ट्रीय पार्क के बफर जोन में होगी सफारी

0

ध्यप्रदेश शासन द्वारा बफर में सफर नाम से नई योजना तैयार की गई है। जिसके तहत कान्हा राष्ट्रीय पार्क के बफर जोन में सफारी करवाई जाएगी। मध्य प्रदेश के ही बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में इस योजना का शुभारंभ हो चुका है। जल्द ही बालाघाट जिले से लगे हुए कान्हा राष्ट्रीय पार्क के बफर जोन में इस योजना को शुरू किया जाएगा।

कान्हा राष्ट्रीय पार्क और प्रदेश के अन्य टाइगर रिजर्व में पर्यटक की बढ़ती संख्या और बफर जोन में वन्य प्राणियों की लगातार बढ़ती चहल कदमी को देखते हुए प्रदेश शासन ने पर्यटन के हिसाब से अपना रेवेन्यू बढ़ाने के लिए बफर में सफर योजना को शुरू किया है।आपको बता दें कि वन विभाग के वरिष्ठ स्तर से लोगुर से लेकर लामता तक सफारी के लिए योजना बनाई गई थी। बकायदा डब्ल्यूडब्ल्यूएफ की टीम ने इस क्षेत्र का निरीक्षण किया था और इस क्षेत्र को वन्य प्राणी के लिए बहुत अधिक सुरक्षित और संरक्षित बताते हुए सफारी शुरू की जाने के लिए हामी तक भर दी थी। लेकिन पर्यटकों के लिए सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण इस योजना को अभी शुरू नही किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here