काबुल में बस में भीषण धमाका, 6 मौत, कई घायल

0

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित अल्पसंख्यक शिया बहुल इलाके में शनिवार को मिनी बस में हुए धमाके में छह की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए। घटना के एक वीडियो में बस से गहरे काले धुएं के साथ आग की लपटें निकलती दिखाई दे रही हैं। हमले के पीछे आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का हाथ हो सकता है। हालांकि, सघन आबादी वाले दश्त ए बारची इलाके में हुए इस धमाके में हताहतों के बारे में अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। एपी के अनुसार, राहत व बचाव कार्य में जुटे लोगों ने बताया कि ऐसा लगता है कि बस में बम लगाया गया था। बस चालक मुर्तजा ने अस्पताल में बताया कि रास्ते में एक जगह पर एक संदिग्ध व्यक्ति वाहन में चढ़ा और इसके कुछ ही देर बाद पिछले हिस्से में धमाका हो गया। उसने बताया कि धमाके के बाद यात्रियों ने बस के आगे हिस्से में आकर जान बचाई, जबकि दो लोग बुरी तरह झुलस गए। अफगानिस्तान में सत्तारूढ़ तालिबान के प्रवक्ता जबिउल्लाह मुजाहिद ने बताया कि बस में बम विस्फोट हुआ है। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कुछ घायल हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here