काम दिलाने के नाम पर नाबालिग का दैहिक शोषण, जांच में जुटी पुलिस

0

कम दिलाने के नाम पर नाबालिग का दैहिक शोषण करने का एक ताजा मामला सामने  आया है जहां एक नाबालिग युवती ने  3  लोगों पर काम दिलाने के नाम पर उनका दैहिक शोषण करने का आरोप लगाया है जिसकी  शिकायत  युवती ने  तिरोड़ी पुलिस ने की है बताया जा रहा है कि तिरोड़ी थाना अंतर्गत एक ग्राम निवासी नाबालिग ने काम दिलाने के नाम पर दैहिक शोषण की शिकायत तिरोड़ी थाने में की है। जिसके बाद तिरोड़ी पुलिस ने तीन आरोपी तिरोड़ा क्षेत्र अंतर्गत मेंढा निवासी रामु पिता घनश्याम भोंडे, भंडा जिला के मोहाड़ी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करडी निवासी अश्विन और तिरोड़ा क्षेत्र अंतर्गत नवेझरी निवासी शिवानी शेंडे के खिलाफ धारा 363, 376(2)(एन),376(3),34, भादंसं और पॉस्को एक्ट की धारा 3,4,5एल, 6 के तहत अपराध कायम कर जांच में लिया है। पीड़िता नाबालिग की मानें तो 1 नवंबर को शिवानी शेंडे, अश्विन और रामु शेंडे, उसके घर आये थे। जिन्होंने महाराष्ट्र के गुंथाड़ा में हल्दीराम कंपनी के काम दिलाने के बहाने उसे अपने साथ लेकर गये। जिसके बाद आरोपी रामु ने शिवानी के साथ उसे कंपनी न ले जाकर तिरोडा बस स्टैंड ले गया। जहां शाम होने पर वह शिवानी के घर नवेझरी में रूकी। जिसके दूसरे दिन रामु शेंडे, मोटर सायकिल से उसे और शिवानी को तिरोड़ा बस स्टैंड लेकर गया। जहां अन्य आरोपी अश्विन मिला। जहां से तीनो उसे कंपनी न ले-जाकर तिरोड़ा के काशीघाट मंदिर लेकर गये। जहां रात में 9 बजे जब अश्विन और शिवानी बाहर टहल रहे थे, उस दौरान रामु शेंडे ने जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके दूसरे दिन भी काशीघाट मंदिर के बाहर तालाब के पास रामु शेंडे ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जब नाबालिग ने आरोपियों से काम दिलाने की बात कही तो आरोपियों ने उसे गुंथाड़ा लेकर गये लेकिन कंपनी में काम नही दिलाया और फिर उन्होंने नाबालिग को मेंढा निवासी उसके मौसा के घर छोड़ दिया। जहां उसने अपनी मां, मौसी और मौसा को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। जिसके बाद परिजनों के कहने पर पीड़िता ने इसकी शिकायत तिरोड़ी थाने में की है। जिसमें तिरोड़ी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here