कीटनाशक के सेवन से पिपरझरी रेलवे स्टेशन में बेहोश एक व्यक्ति को जिला अस्पताल बालाघाट में लाकर भर्ती किया गया। यह व्यक्ति जयराम पिता भैया लाल बसेने 57 वर्ष ग्राम कायदी थाना वारासिवनी निवासी है। जिसका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जयराम बसेने अपने परिवार के साथ खेती किसानी करते हैं। 26 दिसंबर की रात्रि 9:30 बजे करीब जयराम बसेने नशे की हालत में पिपरझरी रेलवे स्टेशन पहुचे और रेलवे स्टेशन की ब्रेंच में बैठे हुये थे। जिससे रेलवे के कर्मचारियों ने पूछताछ किये जिसने अपना नाम और पता भी बताये। पिपरझरी के रेलवे कर्मचारियों ने रेलवे कर्मचारी रतन लिल्हारे कायदी निवासी को सूचना दी थी ।खबर मिलते ही ग्राम कायदी से जयराम बसेने के छोटे भाई ओंकार बसेने अपने परिवार के साथ पिपरझरी रेलवे स्टेशन पहुंचे तब तक जयराम बसेने बेहोश हो चुके थे । एंबुलेंस से जयराम बसेने को जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किये। जिला अस्पताल में जयराम बसेने द्वारा उल्टी कि की गई। जिसमें थाईमेंट कीटनाशक की दुर्गंध आने पर पता चला कि जयराम बसेने ने किसी कारणवश थाईमेंट कीटनाशक का सेवन किया है। जयराम बसेने ने किस वजह से कीटनाशक थाईमेंट का सेवन किया अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। जिला अस्पताल पुलिस ने जयराम बसेने के छोटे भाई ओंकार बसेने का बयान लेकर अस्पताल तहरीर अग्रिम कार्यवाही हेतु संबंधित पुलिस थाना को भिजवा दी है।