कायदी पंचायत की मासिक बैठक में हंगामा

0

जनपद पंचायत वारासिवनी अंतर्गत ग्राम पंचायत कायदी में 19 जनवरी को ग्राम विकास की मासिक बैठक में हंगामा हो गया। जिसके बाद पंचायत सरपंच सचिव एवं पंच सहित ग्रामीणों ने वारासिवनी थाने में ज्ञापन सौंप कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। इस दौरान पुलिस प्रशासन के द्वारा मामले में जांच के बाद आगे की कार्यवाही करने की बात कही गई जिस पर समस्त ग्रामीण पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ थाने में एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग पर अड़े रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कायदी में मासिक बैठक आयोजित कर आगामी आनंद उत्सव एवं 26 जनवरी के साथ ग्राम विकास के विभिन्न निर्माण कार्यों को चालू करने के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई और प्रस्ताव लिए जा रहे थे। इसी दौरान कायदी उपसरपंच संजय माहुले एवं पंच धरमसिंह राजपूत के द्वारा महिला सरपंच से अमर्यादित भाषा में बात करते हुए अपशब्द कहते हुए अभद्र व्यवहार किया गया। जिस पर महिला पंच के द्वारा निर्माण कार्यों को चालू करने अपना पक्ष रखा गया जिस पर उक्त उपसरपंच और पंच के द्वारा महिला पंच श्रीमती सरिता जगने को जातिगत रूप से अपमानित किया गया जिसके बाद अन्य पंचों के द्वारा भी विरोध किया गया तो उन्हें जातिगत रूप से अपमानित किया गया। इसी बीच पंचायत सचिव प्रभुलाल बनोटे के हाथ से जबरदस्ती कार्यवाही का रजिस्टर खींचकर बैठक की कार्यवाही को रोकती गई रजिस्टर में काट छाट कर फाड़ दिया गया। इस प्रकार से शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की ऐसे में पंचायत में निर्माण कार्य प्रभावित हो रहे हैं जिसके लिए पंचायत सरपंच सचिव पंच व ग्रामीणों ने थाने में पहुंचकर थाना प्रभारी के नाम का ज्ञापन सौंपा है। जिन्होंने कायदी उपसरपंच संजय माहुले पंच धरम सिंह राजपूत व अन्य पंचों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। इस अवसर पर ग्राम सरपंच श्रीमती रेखा जितेंद्र नगरगडे पंच शुभलता कोबड़े ओमप्रकाश मेश्राम प्रियंका बाजनघाटे रामकला मर्सकोले सरिता जगने संगीता मानकर चंद्रभान सोनबीरसे अरविंद नागेश्वर सचिव प्रभुलाल बनोटे रोजगार सहायक पालसिंह पटले सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

थाना प्रभारी को उपस्थित जनों ने ज्ञापन सौंपा जिस पर पुलिस के द्वारा मामले में जांच किए जाने की बात कहते हुए आगामी समय में एफआईआर दर्ज करने की बात कहीं। जिस पर उपस्थित जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीण आक्रोशित होगा और सभी तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर थाना परिसर में अडे रहे। इस दौरान उक्त लोगों में काफी आक्रोश भी देखा गया जिसके बाद बढ़ते आक्रोश को देखते हुए पुलिस के द्वारा कार्यवाही करने की बात कहते हुए पंचों के बयान दर्ज करने का कार्य प्रारंभ किया गया परंतु उक्त प्रकरण में समाचार लिखे जाने तक ना एफआईआर दर्ज हुई है और ना ही ग्रामीण थाना परिसर से वापस हुए हैं।

उपसरपंच ने भी सौंपा ज्ञापन

सरपंच और ग्रामीणों के ज्ञापन सौंपने के दौरान ग्राम पंचायत कायदी उपसरपंच संजय माहुले के द्वारा थाने में ज्ञापन सौंपा गया है कि बैठक में प्रस्ताव लिखने के दौरान रजिस्टर में पांच लाइन का गेम छोड़ा गया था। जिसका विरोध किया गया तो सचिव एवं सरपंच के द्वारा झूठी रिपोर्ट करने की धमकी अभद्र शब्दों में दी गई। हमारी मांग है कि इसमें निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाये। इस दौरान उपसरपंच संजय माहुले धरमसिंह राजपूत मनीराम गहगहे संदीप माहुले शकुन चौधरी सहित अन्य पंच गण मौजूद रहे।

पद्मेश से चर्चा में कायदी सरपंच रेखा जितेंद्र नगरगड़े ने बताया कि कायदी ग्राम पंचायत में सुबह आवश्यक बैठक ग्राम विकास व आगामी कार्यक्रमों को लेकर रखी गई थी। जिसमें प्रस्ताव लेने की कार्यवाही की जा रही थी इसी दौरान उपसरपंच संजय माहुले और पंच धरमसिंह राजपूत के द्वारा अपशब्द कहते हुए अभद्र व्यवहार किया गया। वही प्रस्ताव लेने वाले रजिस्टर के ऊपर पेन से गोदकर फाड़ दिया गया। श्रीमती नगरगड़े ने बताया कि इनके द्वारा हर बैठक में इसी प्रकार से दूर व्यवहार किया जाता है महिला सरपंच देखकर मुझे दबाने के लिए अपशब्द बोलकर अभद्र व्यवहार करते हैं। हमारा भी मान सम्मान है जिसके लिए हम सभी थाने में उपस्थित हुए हैं और इसके ऊपर कार्यवाही किये जाने थाना प्रभारी एवं जनपद सीईओ को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई है कि उक्त मामले में कार्यवाही की जाये।

सचिव प्रभुलाल बनोटे ने बताया कि पंचायत की मासिक बैठक आयोजित की गई थी जिसमें सरपंच और 18 पंच उपस्थित हुए थे जिसमें आगामी कार्यक्रम आनंद उत्सव और 26 जनवरी के साथ रुके निर्माण कार्यों को गति देने के लिए प्रस्ताव लिए जा रहे थे। तभी पंच धरमसिंह राजपूत उपसरपंच संजय माहुले के द्वारा बैठक में अभद्र व्यवहार कर रजिस्टर के साथ छेड़छाड़ की गई हम चाहते हैं कि इन लोगों पर कार्यवाही हो।

पंच धरमसिंह राजपूत ने बताया कि ग्राम पंचायत में बैठक हो रही थी जिसमें विभिन्न प्रस्ताव लिए जा रहे थे परंतु प्रस्ताव के बीच में खाली स्थान छोड़ा गया था जिसका दुरुपयोग ना हो इसलिए रजिस्टर मैं उक्त स्थान पर पेन से लकीर खींच दी गई। बाकी जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वह सभी निराधार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here