कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘धमाका’ का ट्रेलर रिलीज, दमदार अवतार में दिखे एक्टर

0

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘धमाका’ (Dhamaka) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। मूवी में एक्टर पत्रकार अर्जुन पाठक (Arjun Pathak) की भूमिका में नजर आएंगे। ट्रेलर में कार्तिक का रोल काफी दमदार है। इस फिल्म में उनका एक अलग रूप दर्शकों को देखने को मिलेगा। इस मूवी को राम माधवानी (Ram Madhvani) ने डायरेक्ट किया है। यह ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 19 नवंबर को रिलीज होगी।

अलग किरदार में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन

धमाका फिल्म का ट्रेलर देख कार्तिक के फैंस हैरान हो जाएंगे। उन्हें हमेशा रोमाटिंक और कॉमेडी फिल्मों में देखा गया है। लेकिन इस मूवी में काफी इंटेंस दिखाई दे रहे हैं। जो दर्शकों को पसंद आएगा। वह कार्तिक आर्यन के करियर को बदल सकता है।

ऐसा है ट्रेलर

धमाका में कार्तिक एक न्यूज एंकर का किरदार निभा रहे हैं। जिसे एक शख्स का फोन आता है। वह ब्रिज पर होने वाले धमाके की जानकारी देता है। जिससे शहर के साथ एक्टर की जिंदगी एक दम से बदल जाती है। नीचे देखें ट्रेलर।

मृणाल ठाकुर भी आएगी नजर

धमाका के ट्रेलर की शुरुआत कार्तिक आर्यन के एक रेडियो शो से होती है। जिसका नाम ‘रेडियो भरोसा’ है। कार्तिक को एक रघुवीर नाम के शख्स का कॉल आता है। जो उन्हें बताता है कि वो सी-लिंक को उड़ाने वाला है। एक्टर पहले उसकी बात पर यकीन नहीं करते, लेकिन उन्हें पीछे एक जोरदार धमाका सुनाई देता है। इसके बाद कार्तिक चैनल से कहते हैं कि वो 15 मिनट में कॉल करने वाले शख्स का इंटव्यू लेंगे। उसके बाद शुरू होता है धमाकों का गेम। मूवी में मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) कार्तिक की पत्नी का किरदार निभा रही हैं, जो भी एक पत्रकार है। बता दें इस फिल्म की शूटिंग एक्टर ने 10 दिन में पूरी कर ली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here