कार्तिक आर्यन ने जानकारी दी है कि वह कोरोना वायरस की चपेट में एक बार फिर आ गए हैंl कार्तिक आर्यन ने इस बात की पुष्टि इंस्टाग्राम पर की। उन्होंने लिखा है, ‘सब कुछ इतना पॉजिटिव चल रहा था, कोविड-19 से रहा नहीं गयाl’ इसके साथ उन्होंने हंसने वाली इमोजी भी शेयर की है। कार्तिक आर्यन मार्च 2022 में कोरोनावायरस की चपेट में आए थे। वे भूल भुलैया 2 की सफलता से उत्साहित हैं और जल्द कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। मार्च 2022 में कार्तिक आर्यन कोरोनावायरस की चपेट में आए थे। तब उन्होंने फिल्म भूल भुलैया 2 की शूटिंग पूरी की थीl उनके जल्द ठीक होने की फैंस कामनाएं कर रहे थे। फिल्मों की बात करें तो कार्तिक आर्यन भूल भुलैया 2 की सफलता को लेकर काफी उत्साहित हैl
काम की बात करें तो बता दें कि कार्तिक आर्यन जल्द फिल्म शहजादा, कैप्टन इंडिया और फ्रेडी में नजर आएंगे। वह अपनी फिल्मों को लेकर काफी उत्साहित हैं। कार्तिक आर्यन फिल्म अभिनेता हैl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। उनकी फिल्में काफी पसंद की गई है। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हैं।
भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन के अलावा कियारा आडवाणी की भी अहम भूमिका है। फिल्म भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन के अलावा कियारा आडवाणी की भी अहम भूमिका हैl यह फिल्म भूल भुलैया की रिमेक हैl ओरिजिनल भूल भुलैया में अक्षय कुमार और विद्या बालन की अहम भूमिका थीl कार्तिक आर्यन की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए का व्यापार कर चुकी हैl कार्तिक आर्यन ने कई एक्ट्रेस के साथ काम किया हैl उन्होंने फिल्म प्यार का पंचनामा से डेब्यू किया थाl इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिया थाl वह अब जल्द कई और फिल्मों में एक्शन करते नजर आएंगेl