कार्तिक आर्यन आज यानी 22 दिसंबर को अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं। फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी एक्टर को भर-भरकर बधाईयां दे रहे हैं। कार्तिक ने अपना बर्थडे सेलिब्रेशन काफी प्राइवेट रखा। उन्होंने रात को अपने घर पर ही केक काटा। इस दौरान उनके साथ उनका कटोरी भी मौजूद रहा। कार्तिक ने अपने बर्थडे की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन फोटोज में कार्तिक कैंडल फूंकने से पहले विश मांगते दिखाई दे रहे हैं। वहीं, उनके साथ उनका पेट डॉग कटोरी भी बैठा हुआ है।