ग्रामीण थाना अंतर्गत गोंदिया रोड ग्राम खुरसोड़ी चौक के पास कार ने टीवीएस मोपेड को ठोस मार दी। इस दुर्घटना में कार की ठोकर से टीवीएस में सवार पति पत्नी घायल हो गए ।जिनमें अधिक चोट लगने से घायल महिला श्रीमती कलावंती पति किशोर ठाकरे 50 वर्ष ग्राम मानेगाव थाना भरवेली निवासी को जिला अस्पताल बालाघाट से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रिफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कलावंती ठाकरे अपने पति किशोर ठाकरे के साथ खेती मजदूरी करती है ।22 अगस्त को 10 बजे करीब कलावंती अपने पति किशोर ठाकरे के साथ टीवीएस एक्सेल मोपेड में मानेगांव से रिस्तेदार के अंत्येष्टि में शामिल होने देवगांव रजेगांव जा रही थी। तभी गोंदिया रोड पर स्थित ग्राम खुरसोड़ी चौक के पास पीछे से तेज रफ्तार से गोंदिया की ओर जा रही कार ने टीवीएस मोपेड को ठोस मार दी। कार की जबरदस्त ठोकर से टीवीएस मोपेड में सवार कलावंती और उसका पति किशोर ठाकरे गिर गए। दोनों को चोटें आई।दोनों घायल पति पत्नी को उसी कार से जिला अस्पताल लाया गया जहां अधिक चोट लगने से घायल श्रीमती कलावंती ठाकरे को भर्ती किया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद कलावंती को जिला अस्पताल बालाघाट से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया ।परिजनों ने उसे अपनी व्यवस्था अनुसार गोंदिया हॉस्पिटल ले गए। कार का नंबर एमपी 50 सी 52 78 बताया गया है। जिला अस्पताल पुलिस ने किशोर ठाकरे के बयान लेकर अस्पताल सहित अग्रिम कार्रवाई हेतु थाना ग्रामीण नवेगांव भिजवा दी है।