बैहर रोड आंवलाझरी के पास चौपहिया वाहन कार मोटरसाइकिल को ठोस मारकर फरार हो गया ।इस सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल में सवार तीन युवक घायल हो गए ।तीनों घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिन में एक युवक की हालत गंभीर बताई गई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 फरवरी की रात्रि 8 बजे करीब मोटरसाइकिल में तीन युवक भरवेली तरफ से बालाघाट की ओर आ रहे थे। तभी आंवलाझरी के पास बालाघाट की ओर से तेज रफ्तार से जा रही कार मोटरसाइकिल को ठोस मारकर फरार हो गई ।इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल में सवार तीन युवक घायल हो गए।
तीनों घायलों में श्याम कसार सुभाष चौक बालाघाट अजय पलोरे स्नेहनगर बालाघाट रक्कू मातरे इतवारी गंज बालाघाट निवासी बताए गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है |