वारासिवनी थाना अंतर्गत रामपायली रोड ग्राम मेहंदीवाड़ा के पास कार ने मोटरसाइकिल को ठोस मार दी इस दुर्घटना में कार की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार सवार हरदयाल पटले 45 वर्ष ग्राम लालपुर थाना खैरलांजी निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
7 मार्च को हरदयाल मोटरसाइकिल में अपने किसी काम से वारासिवनी आया था और काम करने के बाद हरदयाल अपनी मोटरसाइकिल में वारासिवनी से अपने गांव लालपुर जा रहा था तभी वारासिवनी से रामपायली रोड पर स्थित ग्राम मेहंदीवाड़ा के पास सामने से तेज रफ्तार से आ रही कार ने मोटरसाइकिल को ठोस मार दी।
कार की जबरदस्त होकर से मोटरसाइकिल सवार हरदयाल गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तुरंत थी तो वारासिवनी के अस्पताल में भर्ती किया गया था।
जहां से बेहतर उपचार हेतु हरदयाल को जिला अस्पताल बालाघाट रिफर किया गया है।