कार पेड़ से टकराई:कार चालक की मौके पर मौत एक युवक घायल

0

जिले के बिरसा थाना अंतर्गत सालेटेकरी रोड पर स्थित ग्राम सलघट में आर्टिगा कार मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर रोड़ किनारे पेड़ से टकरा गई ।इस दुर्घटना कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसका दोस्त घायल हो गया। घायल युवक सिद्धार्थ सिसोदिया बैहर निवासी को बिरसा की शासकीय अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बालाघाट रेफर किया गया है। मृतक चंदन पिता फत्तूलाल पगरवार24 वर्ष वार्ड नंबर 12 बैहर निवासी है। 13 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे यह सड़क दुर्घटना उस समय हुई। जब दोनो युवक कार में बैहर से खैरागढ़ जा रहे थे।बिरसा पुलिस ने मृतक युवक चंदन पगरवार की लाश पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदन पगरवार ड्राइविंग करता था।। जिसके परिवार में माता-पिता के अलावा एक बड़ा भाई भैयालाल पगरवार है। 13 जनवरी को सुबह चंदन पगरवार अपने दोस्त सिद्धार्थ सिसोदिया के साथ उसकी आर्टिगा कार में बैहर से छत्तीसगढ़ राज्य के खैरागढ़ अपनी बहन के घर जा रहे थे। कार चंदन पगरवार चल रहा था।10 बजे बिरसा से सालेटेकरी की ओर जाते समय ग्राम सलघट के पास कार के सामने अचानक मोटरसाइकिल आ जाने से मोटरसाइकिल चालक को बचाने के चक्कर में चंदन पगरवार से कार अनियंत्रित होकर रोड किनारे पेड़ से टकरा गई। कार पेड़ से जबरदस्त टकराने से कार चालक चंदन पगरवार को सिर में चोट लगने से उसकी कार के अंदर ही मौत हो गई ।वहीं उसका दोस्त सिद्धार्थ सिसोदिया घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सिद्धार्थ सिसोदिया को तुरंत ही बिरसा के अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बालाघाट रेफर कर दिया गया। बिरसा पुलिस थाने के उपनिरीक्षक राजेश पटेल ने मृतक युवक चंदन पगरवार की लाश मौके से बरामद कर पंचनामा कार्यवाही पश्चात पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया है। आगे मर्ग जांच उपनिरीक्षक राजेश पटेल द्वारा की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here