बस स्टैंड से कुछ दूर बैहर रोड़ कादरी बिरयानी सेंटर के पास कार में सवार तीन लोगों ने एक पिकअप चालक को जहा डंडे से मारपीट किये वहीं उसे कार में बैठ कर एलआईसी के पास स्थित एक मकान में बंद कर दिए। जहा से भाग कर घर पहुंचने पर इस घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है। यह व्यक्ति शिवकुमार पिता ताराचंद उइके 40 वर्ष भटेरा चौकी निवासी है। यह घटना 20 सितंबर की रात करीब 9:30 बजे उस समय हुई जब यह व्यक्ति पिकअप लेकर बैहर चौकी से भटेरा चौकी अपने घर आ रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवकुमार उइके मूल रूप से ग्राम सुसवा सहेकी टोला थाना हट्टा निवासी है ।जो भटेरा चौकी बालाघाट में किराए से रहकर अपनी निजी पिकअप चलता है। जिसकी पत्नी सीमा सिंह महिला बाल विकास विभाग अनूपपुर में सुपरवाइजर के पद पर पदस्थ है। बताया गया है कि 20 सितंबर की रात की 9:30 बजे करीब शिवकुमार अपनी पिकअप लेकर के बैहर चौकी से भटेरा चौकी आ रहा था तभी कादरी बिरयानी सेंटर और मस्जिद के बीच खड़ी कार को पिकअप ने टच कर दिया था। जिससे कार में सवार तीन लोगों ने कार से निकल शिवकुमार को हाथ बुक्के और डंडे से मारपीट किए ।इस दौरान वहा पर काफी भीड़ लग गई थी। बीच बचाव करने के बाद मारपीट में घायल शिवकुमार को कार में बैठकर एल आई सी ऑफिस और इंडियन कॉफी हाउस के पास स्थित एक मकान में ले जाकर बंद कर दिए थे। जहा से शिवकुमार भाग कर अपना इलाज करवाने जिला अस्पताल पहुंचा किंतु जिला अस्पताल के गार्ड ने भी शिवकुमार को चमका दिए थे। जिसके बाद शिव कुमार जिला अस्पताल से रेलवे क्रॉसिंग होते हुए अपना कमरा भटेरा चौकी दारू भट्टी रोड पहुंचा और कमरे में पहुंचकर शिवकुमार ने अपनी पत्नी को फोन लगाया और घटना के संबंध में बताया ।इसके बाद शिवकुमार की पत्नी ने अपने परिचितों को फोन लगाई थी। जिसके बाद शिव कुमार के परिचित और मकान मालिक भी आ गया था। जिन्होंने ने मारपीट में घायल शिवकुमार को जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किये।