कालाष्टमी के रूप में हुई पर्व की शुरुआत

0
NDIVUtuxtu& 27 gqsusu-5& bkr=h fuU Wúth r=Nt fUe ytuh lY htô;u mu ŒJuN fUe ÔgJô:t fUe dRo>

मंगलवार से शुरू हुआ जून माह का महीना भक्तिमय  बीतेगा क्योकी इस माह के 30 दिनों में से 16 दिन विभिन्न पर्व धार्मिक मान्यता के साथ मनाए जाएंगे जहां हिंदू धर्मावलंबियों द्वारा विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की जाएगी।

बुधवार से कालाष्टमी पर्व के रूप में हो चुकी है जहां हिंदू धर्मावलंबियों द्वारा रात्रि काल में मां काली की विशेष पूजा अर्चना की जाएगी।

 आपको बताएं कि हिंदू धर्म के नजरिए से इस साल जून का महीना काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि सुहागिनों का खास त्यौहार वट सावित्री और शनी ज्योति भी इसी महीने है इसके अलावा मासिक शिवरात्रि, शनि जयंती, निर्जला एकादशी, संकट चतुर्थी सहित अन्य पर्व भी इसी माह आएंगे इस तरह 30दिनों के इस जून महा में कुल 16 पर्व पड़ेंगे। जिसमें 10 जून का दिन सबसे खास रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here