काली पुतली चौक में अज्ञात शव मिलने से मचा हड़कंप

0

नगर के काली पुतली चौक में बुधवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब स्थानीय दुकानदारों को उनकी दुकान के सामने सड़क किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव दिखाई दिया.जिसकी सूचना स्थानीय दुकानदारों ने एंबुलेंस 108 और डायल हंड्रेड को दी .उधर मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने अज्ञात शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाने की कार्यवाही पूरी की .इसी बीच कुछ राहगीरों ने उस अज्ञात व्यक्ति के शव की पहचान नगर के वार्ड नंबर 3 ताज नगर निवासी 65 वर्षीय अब्दुल सलाम उर्फ प्यारे खान पिता अब्दुल बारी के रूप में कि.जहां उन्होंने मृतक के परिजनों को सूचना देकर घटनास्थल पर बुलाया. जहाँ शव की पहचान होने पर कोतवाली पुलिस द्वारा शव को उनके परिजनों के कर दिया गया है .
प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 3 निवासी प्यारे खान अविवाहित है बताया जा रहा है कि करीब 20 वर्ष की उम्र में ही प्यारे खान ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया था.तब से लेकर आज तक वह शहर भर में घूमता फिरता रहता था. जिसकी बुधवार को नगर के काली पुतली चौक में अचानक मौत हो गई. उधर मामले की जानकारी लगते ही मृतक के परिजनों ने शव को अपने साथ ले जाकर विधि विधान के साथ शव को मुस्लिम कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here