काशी-तमिल समागम साप्ताहिक ट्रेन का बालाघाट को मिला स्टॉपेज

0

जिले में ब्राडगेज के प्रारंभ होने के बाद गोंदिया-गढ़ा, रीवा-ईतवारी और ईतवारी-बालाघाट के बाद एक और ट्रेन की सौगात जिलेवासियों को मिलने जा रही है, जो कन्याकुमारी-बनारस-कन्याकुमारी काशी तमिल एक्सप्रेस ट्रेन क्रमांक 16367/16368 का 17 को प्रधानमंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। यह शुभारंभ ट्रेन मंगलवार 19 दिसंबर को प्रातः 8.35 बजे बालाघाट पहुंचेगी और 05 मिनट के स्टॉपेज के बाद 8.40 पर बनारस के लिए रवाना हो जाएगी।

आपको बतादे की 19 दिसंबर मंगलवार को प्रथम बार बालाघाट आ रही कन्याकुमारी-बनारस-कन्याकुमारी काशी तमिल समागम साप्ताहिक एक्सप्रेस के प्रातः 8.35 बजे पहुचेगी जिसके विषय में बालाघाट स्टेशन प्रबंधक द्वारा आनोपचारिक चर्चा में बताया कि 17 दिसंबर को प्रारंभ हुई, लंबी दूरी की इस ट्रेन के बालाघाट स्टॉपेज मिला है, प्रति सप्ताह में दो बार जिले के रेलयात्रियों को मिलेगा। जिसमें 24 दिसंबर से बनारस से कन्याकुमारी की ओर जाते समय आगामी सोमवार को बालाघाट प्रातः 7.07 बजे कन्याकुमारी से बनारस की ओर जाते समय और कन्याकुमारी से बनारस की ओर आते समय शनिवार को प्रातः 8.35 बजे यह ट्रेन बालाघाट पहुंचेगी और इस समय के 5 मिनट के स्टॉपेज के बाद आगे की ओर रवाना हो जाएगी।

पहले ही वायरल हो गये थे आदेश –

आपको बता दे कि इस ट्रेन के शुरू होने से पहले ही सोशल मीडिया पर दो बार इस ट्रेन के शुरू होने की जानकारी वायरल हो चुकी थी, किंतु जिस प्रकार से बहुत बार ऐसे भ्रमित आदेश सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं , उसी प्रकार इन दोनों आदेशों को भी लोग सोशल मीडिया पर भ्रम उत्पन्न करने के लिए फैलाया जा रहा है मान रहे थे , और वही जब हमने भी इन आदेशों के विषय में बालाघाट स्टेशन प्रबंधक से चर्चा की थी तो उन्होंने भी उन्हें इस प्रकार का कोई आदेश प्राप्त होने की जानकारी, हमें नहीं दी थी , जिसे लेकर के यही लग रहा था , कि यह ट्रेन शुरू होने को लेकर जो आदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वह भ्रमित करने वाला आदेश होगा किंतु , जैसे ही हमारे द्वारा 17 दिसंबर को वायरल आदेश में ट्रेन की शुरू होने की जानकारी दी गई थी, उसे पर बालाघाट स्टेशन प्रबंधक से अनौपचारिक चर्चा की गई तब उनके द्वारा बताया गया कि उन्हें भी विभाग से बहुत लेट ही जानकारी प्राप्त हुई है और आदेश आया कि कन्याकुमारी से बनारस की ओर चलने वाली लंबी रूट की नई ट्रेन 17 दिसंबर से प्रारंभ हो रही चुकी है जो की 19 दिसंबर को 8:35 पर बालाघाट पहुंचेगी और 5 मिनट के स्टॉपेज के बाद यह पुनः बनारस की ओर रवाना हो जाएगी, किंतु उन्होंने यह भी बताया कि जो ट्रेन अभी आ रही है वह ट्रायल ट्रेन है इसके बाद रविवार को दूसरी ट्रेन नंबर 16368 की ट्रेन 4:20 से बनारस से निकलेगी और सोमवार को सुबह 7:07 पर बालाघाट पहुंच जाएगी और 2 मिनट के स्टॉपेज के बाद 7:09 पर यह बालाघाट से कन्याकुमारी के लिए निकल जाएगी, इस प्रकार सप्ताह में एक दिन यह ट्रेन चलेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here