किरनापुर : 40 ग्राम पंचायतों की बिजली कटी

0

किरनापुर(पद्मेश न्यूज)। जनपद पंचायत किरनापुर क्षेत्र अंतर्गत मुख्यालय की बड़ी ग्राम पंचायत किरनापुर हिर्री सहित  विभिन्न ग्राम पंचायतों की बिजली विद्युत विभाग द्वारा काट दिये जाने से इन अधिकांश पंचायतों मे लोगों मे पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है।इतना ही नही रात्रि के समय जो सडक़े रोशनी से जगमगाया करती थी,अब इन सडक़ों पर अंधेरा पसरा रहता है। गौरतलब है कि विद्युत विभाग द्वारा लाखों रूपयों के बिजली बिलों को जमा नही करवाये जाने की स्थिति मे गुरूवार को जनपद पंचायत क्षेत्र की लगभग 40 ग्राम पंचायतों की बिजली काट दी है।जिससे इन पंचायतों के माध्यम से संचालित नलजल योजना एवं स्ट्रीट लाईट व्यवस्था बंद पड़ गई और इसका खामियाजा आमजन मानस को उठाकर परेशान होने बाध्य होना पड़ रहा है।वही बिजली कट जाने से ग्राम पंचायतों के कर्मचारीगण अब रजिस्टर उठाकर उपभोक्ताओं के घर-घर जाकर वसूली करने मे जुट गये है।
पानी के लिए मचा हाहाकार

पंचायतों की बिजली कट जाने से जब लोगों को शाम के वक्त नलों से पानी नही मिला तो सभी ने पंप संचालकों से मोबाइल पर इसकी जानकारी ली तब उन्हें पता चला कि बिजली कट गई है।और अब पीने के पानी का प्रबंध करने के लिए पसीना बहाना पड़ेगा।बतादे कि एक तरफ मौसम की बेरूखी से क्षेत्र वर्तमान समय तक अल्प वर्षा की समस्या से जूझ रहा है जिससे बेतहाशा गर्मी लग रही है।किंतु अब पुन:नगर सहित क्षेत्रवासियों को पानी की व्यवस्था करने के लिए मशक्कत करते हुए पसीना बहाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।पंचायतों की बिजली कट जाने से लोगों को काफी दूर-दूर जाकर हेण्ड़पंपों से पीने के पानी का प्रबंध करने के लिये बाध्य होना पड़ रहा है।
शोपीस बने खंबो के एलईडी लाईट,रात्रि में सडक़ों पर पसरा रहा अंधेरा
विद्युत विभाग द्वारा बिजली बिल अदा नही करवाये जाने से क्षेत्र की 40 ग्राम पंचायतों की बिजली काट दी गई है।जिससे इन पंचायतों मे लाखों रूपयों की लागत से बिजली के खंबों मे लगाये गये एलईडी लाईट महज शो पीस बनकर खंबों की शो बढ़ा रहे है।और अब रात्रि के समय मे सडक़ों पर अंधेरा पसरा रहता है।यह आलम मुख्यालय ग्राम पंचायत किरनापुर और हिर्री का नही बल्कि उन 40 ग्राम पंचायतों का है जहां की विद्युत विभाग द्वारा बिजली काट दी गई है।
40 ग्राम पंचायतों मे 1 करोड़ 3 लाख रूपये का बिजली बिल है बकाया
बताये कि विद्युत वितरण कंपनी का जनपद पंचायत क्षेत्र की 40 विभिन्न ग्राम पंचायतों पर जिनमें नलजल एवं स्टीट लाईट का लगभग 1 करोड़ 3 लाख रूपये का बिजली बिल की राशि बकाया है।और इन पंचायतों मे से एक ग्राम पंचायत भालवा द्वारा शुक्रवार को अपनी ग्राम पंचायत का बिजली बिल जमा कर दिया है।
किस पंचायत पर कितना बकाया है बिजली बिल
विद्युत विभाग द्वारा क्षेत्र की 40 ग्राम पंचायतों को लाखों रूपयों के बिजली बिल थमाये गये है जिनमें ग्राम पंचायत किरनापुर का 31 लाख रूपये,ग्राम पंचायत हिर्री पर 25 लाख रूपये,ग्राम पंचायत लवेरी पर 25 लाख रूपे,ग्राम पंचायत किन्ही पर 25 हजार,ग्राम पंचायत दहेदी पर 1 लाख रूपे,ग्राम पंचायत माटे पर 50 हजार,ग्राम पंचायत पाला पर 3 लाख,ग्राम पंचायत वारा पर 3 लाख,ग्राम पंचायत सिवनीखुर्द पर 6 लाख,ग्राम पंचायत आमगांव पर 7 लाख,ग्राम पंचायत पानगांव पर 3 लाख,ग्राम पंचायत नेवरगांवकला पर 6 लाख,ग्राम पंचायत रमगढ़ी पर 3 लाख,ग्राम पंचायत सुसवा पर 40 हजार,ग्राम पंचायत मुर्री पर 3 लाख रूपे सहित अन्य पंचायतों पर लाखों रूपयों का बिजली बिल बकाया है जिसके कारण विभाग द्वारा इन पंचायतों की बिजली काट दी गई है।
ग्राम पंचायतों को अब सोलर प्लांट लगाने की आवश्यकता
उल्लेखनीय है कि वर्तमान समय मे विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा उपभोक्ताओं को बेतहाशा बिजली बिलों थोपे जाने का कार्य किया जा रहा है।वही ग्राम पंचायतों सहित हर कोई भारी भरकम बिजली बिलों की मार से लगातार जूझ रहा है। जिससे अब वह समय आ गया है कि ग्राम पंचायतें स्वयं पंचायत भवनों पर सोलर प्लांट लगाये जिससे वे अपने गांव व नगर की स्ट्रीट लाईट एवं नलजल योजना को सुगमता से संचालित करते हुए इन भारी भरकम बिजली बिलों से मुक्ति पा सकते है।और शासन प्रशासन के जिम्मेदार प्रतिनिधियों को अब इस दिशा मे कदम उठाये जाने की भी आवश्यकता है।
इनका कहना है

ग्राम पंचायत के समस्त नागरिक व्यवस्थाओं के सुचारू रूप से संचालित करने मे पंचायत को सहयोग कर अपने समस्त करों(टेक्स)का भुगतान शीघ्र करे।
बेनीप्रसाद अग्रवाल
ग्राम प्रधान
ग्राम पंचायत किरनापुर
हमारे पंचायत के कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर वसूली प्रारंभ कर दी गई है।पंचायत से होने वाली आय एवं 15 वित्त की अनुमत्त राशि से शीघ्र ही बिजली बिल जमा करवाकर नलजल योजना को प्रारंभ करवाया जाएगा।
छत्रपाल गाड़ेश्वर
सचिव
ग्राम पंचायत किरनापुर
शासन एवं उच्चाधिकारियों से मिले निर्देशों के आधार पर ग्राम पंचायतों के स्ट्रीट लाईट एवं नलजल योजना के कनेक्शन काटे गये है।इन सभी पंचायतों पर लगभग 1 करोड़ 3 लाख रूपये के बिजली बिल की राशि बकाया है।पंचायतों द्वारा राशि जमा करवाये जाने पर पुन: कनेक्शन जोड़ दिये जाएंगे।
ललित मार्को
कनिष्क अभियंता
म.प्र.पूर्व क्षेत्र वि.वि.कंपनी किरनापुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here