राष्ट्रीय सेवा योजना मध्यप्रदेश और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में प्रारंभ की गई आगाज़ 2.0 किशोर एवं युवा बाल संरक्षण इंटर्नशिप के लिए पीजी कालेज की गुंजन मिश्रा और अमन डोंगरे का चयन किया गया है। जो सभी के लिए बड़े हर्ष का विषय है। शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट की राष्ट्रीय सेवा योजना कि स्वयंसेविका गुंजन मिश्रा व स्वयंसेवक अमन डोंगरे का इस इंटर्नशिप में चयन होने पर कॉलेज प्रबंधन परिवार गण एवं सहपाठी छात्र-छात्राओं ने उन्हें बधाई प्रेषित की है बताया जा रहा है कि इस इंटर्नशिप के माध्यम से दोनों स्वयंसेवक बालाघाट जिले में बाल संरक्षण से जुड़े विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम संचालित करेंगे।