किसानों तक शासन प्रशासन की विभिन्न योजनाओं को पहुंचाने और किसानों को विभिन्न प्रकार के शासकीय लाभ दिलाने का कार्य वर्षों से कर रहे किसान मित्र और दीदी मजदूर को पिछले 4 वर्ष से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है.जिसके चलते जहां एक और उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर वे मानसिक रूप से भी काफी परेशान है. इसके अलावा केवल जिला बालाघाट की ही नहीं बल्कि पूरे मध्यप्रदेश में ऐसे 27 हजार किसान मित्र और किसान दीदी हैं जिनकी अब तक नियुक्ति नहीं की गई है. और कई लोगो की बगैर नियुक्ति किए ही उनसे कार्य कराया जा रहा है. जिसे परेशान भारतीय किसान मित्र/ दीदी मजदूर संघ ने बुधवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी की. जिन्होंने संघ के बैनर तले अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए उनकी इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा कराए जाने की गुहार लगाई वही मांग पूरी ना होने पर धरना प्रदर्शन कर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है