टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने हांगकांग के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद कहा है कि वह किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी के लिए तैयार हैं। सूर्यकुमार ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदर्पण के बाद से ही टीम की जरुरत के अनुसार बल्लेबाजी की है। इसी कारण वह सलामी बल्लेबाज से लेकर शीर्ष और मध्य क्रम में कई नंबरों पर उतरे हैं। यूर्या ने सभी जगहों पर अपनी उपयोगिता साबित की है। सूर्यकुमार ने हांगकांग के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक लगाया था। उन्होंने अंतिम ओवरों में चार छक्के लगाकर भारतीय टीम को बड़ा स्कोर बनाने में सहायता की थी।
सूर्यकुमार ने हांगकांग के खिलाफ मैदान में चारों ओर शॉट्स लगाये। इस बल्लेबाज ने कहा, ‘मैं किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी कर सकता हूं। मैंने पहले ही कोच और कप्तान को कहा है कि मुझे टीम में बनाये रखें भले ही किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी के लिये कहें।’ वहीं लोकेश राहुल को लेकर उन्होंने कहा कि वह चोट के बाद वापसी कर रहे हैं और ऐसे में उन्हें लय में आने के लिए कुछ समय चाहिए होगा। उन्होंने कहा कि आगामी टीम 20 विश्व कप को देखते हुए प्रयोग जारी हैं और टीम सर्वश्रेष्ठ संयोजन के अनुसार उतरेगी।