म० प्र शासन वनविभाग उत्तर सामान्य वन मंडल के तहत वन परिक्षेत्र दक्षिण उकवा सामान्य के तत्वाधान में वर्ष 2023-24 का वार्षिक अनुभूती कार्यक्रम का आयोजन ग्राम बिठली के किस नदी के किनारे पर आयोजीत किया गया.
कार्यक्रम में राजेंद्र हरिंदवार, केसर सिंह नेताम अध्यक्ष वन सूरक्षा समिति बिठली एवं माडी, भगत सिंग कुंजाम चौकी प्रभारी पुलिस चौकी बिठली,प्रधान आरक्षक धनराज उइके, आशूतोष सिंग वन परिक्षेत्र अधिकारी दक्षिण उकवा, सूरेंद्र वडीचार एवं महेंद्र ठवरेमास्टर ट्रेनर्स, विशेष रूप से उपस्थित रहे।
अनुभूती कार्यक्रम कि रुप रेखा के अनुसार शासकिय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डाबरी तथा शासकिय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोनगूड्डा के 8वी से 12 वी कक्षा के कुल 80 छात्र- छात्राए उपस्थित रहे। जिन्हें लातरी बिट क्रमांक 1884 के किस नदी क्षेत्र का भ्रमण कर वानिकी कार्य एवं वन्यप्राणी से सम्बंधित तथा औषधीय पेड़ पौधे से परिचीत कराया गया। इसी तरह छात्र-छात्राओं से वन्य प्राणी से संबंधीत प्रश्नोत्तरी एवं चित्रकला प्रतियोगीताऔ का आयोजन किया गया। मास्टर ट्रेनर्स सुरेंद्र वडीचार एवं महेंद्र ढबरे द्वारा छात्र-छात्राओं के बीच खाध्य श्रृंखला का आयोजन कर विलूयन हो रहे प्राकृतिक व संरक्षण के महत्व को विस्तृत रूप से समझाया गया तथा उन्हें पुरस्कृत किया गया। इसी तरह पॉलीथीन के उपयोग पर प्रतिबंध तथा प्रदुषण आदि के महत्व को विस्तृत रूप से समझाया गया। पॉलीथीन मे सामान लाने के बजाय बाजार से सामान लाने हेतु पूराने प्रचलित तौर तरीकों को अपनाने कि समझाईश दि गई। इस के पश्चात पूर्व में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओ को पुरस्कार प्रदान किये गये ।जिनमें चित्रकला में सोनगूड्डा कि छात्रा ज्योती मेंरावी को प्रथम तथा डाबरी कि छात्रा करिश्मा वरकडे को द्वितीय तथा डाबरी के छात्र उमेश टेकाम को तृतीय पुरस्कार प्रदान किये गये। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगीता में डाबरी के छात्र अविनाश मेश्राम को प्रथम डाबरी कि सुशीला ठाकरे को द्वितीय तथा डाबरी कि छानी प्रन्द्रे को तृतीय पुरस्कार प्रदान किये गये। सभी छात्र-छात्राओं को शिल्ड, गिफ्ट बॉक्स एवं प्रशस्ती पत्र प्रदान किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम में सिमा धूर्वे, ज्योती मरावी एवं रविना परते, हेमलता तेकाम को भी बाघ थिम गान पर गीत नृत्य प्रस्तुति किया गया। इसी तरह पिहू, हरिंदवार तथा हंसा नागरे ने रंगोली निर्माण में सहयोग दिया।कार्यक्रम में दिलीप डोंगरे, मनोज चौहान, हरिराम पटले उप वन क्षेत्रपाल, अरविंद मेरावी, किर्तन सिंग धुर्वे, अजय कुमार सोनी वनपाल तथा पंकज शरणागत, संतोष गौतम, राजेश खरे, हेमेन्द्र हनवत, विनय धूर्वे, अखतर खान, मनीष बिसेन, दिग्विजय सिह चंदेल, अकील कुरैशी, यूवराज भोयर वनरक्षक आदि का कार्यक्रम को सफल बनाने हेतू, विशेष योगदान रहा, समस्त कार्यक्रम को 3 सत्र में आयोजित किया गया।