कीचन शेड नही होने पर अतिरिक्त कक्ष के बरामदे में बन रहा मध्यांह भोजन

0

नगर मुख्यालय से लगभग ११ किमी. दूर ग्राम पंचायत कंजई स्थित शासकीय एकीकृत प्राथमिक/माध्यमिक स्कूल में मध्यान्ह भोजन पकाने के लिए अब तक कीचन शेड का निर्माण नही करवाया गया है ऐसी स्थिति में स्कूल के अतिरिक्त कक्ष के बरामदे में मध्यान्ह भोजन बनाया जा रहा है जिसके कारण बच्चों को धुएं युक्त माहौल में पढ़ाई करनी पड़ रही है तो वहीं स्व सहायता समूह की रसोईयों को भी भोजन बनाने में खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही जिस स्थान पर वे भोजन बना रहे है उक्त स्थान का टीनशेड जीर्णशीर्ण हो चुका है अगर अचानक क्षतिग्रस्त होकर नीचे गिरता है तो हादसा भी घटित हो सकता है। साथ ही स्कूल विभाग के द्वारा कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं शासन-प्रशासन से कीचन शेड का निर्माण करवाये जाने की मांग की कर चुके है परन्तु कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे समूह की रसोईयों, शिक्षक व बच्चों के अभिभावकों में शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है। विदित हो कि सरकार के द्वारा मध्यान्ह भोजन योजना के माध्यम से स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों को लंच की छुट्टी में मध्यान्ह भोजना दिया जाता है ताकि गरीब परिवार के जो बच्चें घर से भरपेट भोजन करके नही आते है उन्हे भोजन मिल सके परन्तु जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधियों के उदासीनता के चलते कई शासकीय स्कूलों में कीचन शेड का निर्माण नही किया गया है जिसके कारण रसोईयों को मध्यान्ह भोजन बनाने में खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह ग्राम पंचायत कंजई के शासकीय एकीकृत प्राथमिक/माध्यमिक स्कूल में कीचन शेड नही होने के कारण बच्चों के लिए बनाये गये कमरों में भोजन पकाया जा रहा है जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। स्कूल के बच्चें, अभिभावक, रसोईयां व स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने शासन-प्रशासन से कीचन शेड स्वीकृत करवाकर जल्द निर्माण करवाये जाने की मांग की है।
अधिकारी नही करते दौरा
लालबर्रा विकासखण्ड में शासकीय प्राथमिक स्कूल १२६ एवं एकीकृत प्राथमिक/माध्यमिक स्कू ल ५६ इस तरह कुल १८२ स्कूलों में मध्यान्ह भोजन बनाकर बच्चों को परोसा जाता है परन्तु कुछ स्कूलों मेें कीचन शेड़ का निर्माण किया गया तो कुछ स्कूलों के जीर्णशीर्ण हो चुके है तो कुछ स्कूलों में तो कीचन शेड़ का निर्माण हर नही किया गया है और जिन स्कूलों में निर्माण नही किया गया है उक्त स्कूलों के प्रबंधकों व बच्चों के अभिभावकों ने कीचड शेड निर्माण के लिए कई बार जिम्मेदार अधिकारियों से गुहार लगा चुके है परन्तु विकासखण्ड व जिला शिक्षा कार्यालय के अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों का निरीक्षण नही करते है साथ ही नगर मुख्यालय के केंद्रित स्कूलों पर पूरा ध्यान रहता है जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों की सरकारी स्कूलों की स्थिति खराब होते जा रही है और स्कूलों में कीचन शेड निर्माण को लेकर अधिकारी भी रूचि नही दिखा रहे है।

दूरभाष पर चर्चा में शासकीय एकीकृत प्राथमिक/माध्यमिक स्कूल के प्रधानपाठक आरएस मेश्राम ने बताया कि स्कूल में कीचन शेड नही है एवं मध्यान्ह भोजन अतिरिक्त कक्ष में बनाया जाता है जिससे हमें बच्चों को पढ़ाने एवं उन्हे पढ़ाई करने में खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता है एवं शासन-प्रशासन को नवीन कीचन शेड का निर्माण करवाने के लिए मांग पत्र पूर्व में सौंपा गया है परन्तु वर्तमान समय तक निर्माण नही करवाया गया है, हमारी मांग है कि जल्द कीचन शेड का निर्माण किया जाये।

दूरभाष पर चर्चा में बीआसी श्रीराम तुरकर ने बताया कि कंजई शासकीय एकीकृत प्राथ/माध्य. स्कूल का कीचन शेड जीर्णशीर्ण हो चुका है जिसे डिस्मेटल करने एवं नवीन कीचन शेड का निर्माण करवाने के लिए जिला पंचायत को प्रस्ताव भेजा गया है, स्वीकृत होने पर नवीन कीचन शेड का निर्माण किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here