कूलर शोरूम में कस्टमर का हाई वोल्टेज ड्रामा, शख्स ने उतार दिए कपड़े, जानें पूरा मामला

0

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। गर्मी से परेशान एक शख्स जब कूलर खरीदने पहुंचा तो दुकानदार ने ग्राहक को दो बार खराब कूलर दे दिया। जब खराब कूलर की शिकायत लेकर कस्टमर दुकानदार के पास पहुंचा तो दुकानदार ने कूलर बदलने से इंकार कर दिया। फिर क्या था, नाराज शख्स ने शोरूम में बाहर ही अपने कपड़े निकाल दिए। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, इंदौर में गर्मी ने पिछले कई वर्षो का रिकॉर्ड तोड दिया है। 10 साल बाद ऐसा हुआ है, जब यहां लगातार एक सप्ताह तक तापमान 44 डिग्री से अधिक पहुंचा है। पिछले 5 दिनों से तो तापमान 43 डिग्री से अधिक जा रहा है। दिन के साथ रात के तापमान में भी बढोत्तरी देखी जा रही है। इससे बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय भी कर रहे हैं।

कूलर खराब होने से नाराज था कस्टमर

वहीं गर्मी से निजात पाने के लिए एक शख्स कूलर खरीदने पहुंचा तो दुकानदार ने ग्राहक को दो बार खराब कूलर दे दिया। फिर युवक कूलर में खराबी की शिकायत लेकर शोरूम पहुंच गया। दुकानदार द्वारा कूलर बदलने से इंकार करने पर कुछ देर तक दुकानदार और ग्राहक के बीच बहस होती रही और फिर परेशान होकर ग्राहक ने अपने कपड़े निकाल दिए। जिसे देख दुकान पर लोगों का मजमा सा लग गया। वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इस घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया जो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here