माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा जारी किए गए परीक्षा परिणाम के करीब 17 दिन बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई द्वारा सोमवार को कक्षा 10वीं, कक्षा 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी किया गया। जारी किए गए इस परीक्षा परिणाम में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भरवेली का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देखने को मिला। जहां सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी किए गए परीक्षा परिणाम में केंद्रीय विद्यालय भरवेली का परीक्षा परिणाम 100% रहा आधिकारिक जानकारी के मुताबिक पीएम केंद्रीय विद्यालय भरवेली में कक्षा दसवीं में 79 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। जहां 79 में सभी 79 विद्यार्थी इस परीक्षा में उत्कृष्ट अंक लेकर उत्तीर्ण हुए हैं। तो वहीं कक्षा 12वीं में अध्यनरत 28 में से 27 विद्यार्थियों ने उत्तम अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है। एक विद्यार्थी स्वास्थ्य समस्या के चलते परीक्षा नहीं दे पाया जिसके चलते उसका परीक्षा परिणाम असफल आया है।
कक्षा 10वीं का 100% रहा परीक्षा परिणाम
सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी किए गए परीक्षा परिणामो पर यदि गौर किया जाए तो पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भरवेली का परीक्षा परिणाम 100% रहा। जहां कक्षा 10वीं के जारी किए गए परीक्षा परिणाम के मुताबिक कक्षा दसवीं की छात्रा रिशिका चौधरी ने 97.2% अंक का हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।तो वही हिमानी हरिनखेड़े ने 97% अंक हासिल कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह छात्रा प्रेरणा मेश्राम ने 96.02% अंक हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा गौरवी ठाकरे ने 95.6%, देवरत सिंह बानो ने 94% ,सुहानी चौधरी ने 93.8 %, तनिष्क पटले ने 93.4%, धनश्री तुरकर ने 91.6 %, दिव्यंका पाँचे ने 89.8% ,तो वही ईशान सिंह ठाकुर ने 80% अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। बताया जा रहा है कि पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भरवेली में 27 विद्यार्थियों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा दी थी जहां सभी 27 विद्यार्थी उत्कृष्ट अंक लेकर उत्तीर्ण हुए है।
कक्षा 12वीं में इन्होंने बढ़ाया विद्यालय का मान
इसी तरह सीबीएसई बोर्ड द्वारा कक्षा 12वीं के जारी किए गए परीक्षा परिणाम में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिला। जहां कक्षा 12वीं में अध्यनरत 28 विद्यार्थियों में से एक विद्यार्थी ने स्वास्थ्य समस्या के चलते परीक्षा नहीं थी जिसके चलते उनका परीक्षा परिणाम अनुत्तीर्ण आया। जबकि शेष परीक्षा देने वाले सभी 27 विद्यार्थी अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए हैं। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भरवेली की छात्रा दिव्या अग्रवाल ने 95% ,तनीष मात्रे 94.4%, गीतिका गायधने ने 93.2 %, महक बागड़े ने 92.8 %, देवीका राजपूत ने 90.6%, अमयपुरी गोस्वामी ने 90%, लक्ष्य शरणागत ने 90%, पहल चौहान ने 89.8% , रिया जैन ने भी 89.8 % ,तो वही अंजलि कुल्हाड़े ने 89.6% अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।