केंद्र ने छत्तीसगढ़, केरल समेत सभी प्रभावित राज्यों में टीमें भेजीं, कोविड मैनेजमेंट के साथ नई स्ट्रैटजी भी बनाएंगी

0

छह राज्यों में कोरोना के केस बढ़ने पर केंद्र सरकार सतर्क हो गई है। केंद्र ने इन राज्यों में हाईलेवल टीमें भेजी हैं। ये राज्य केरल, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और मणिपुर हैं। केंद्र की टीमें यहां कोरोना को कंट्रोल करने और कंटेनमेंट में मदद करेंगी। इन टीमों में एक-एक क्लीनिशियन और एक-एक पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट शामिल हैं।

सरकार का कहना है कि केंद्रीय हेल्थ टीमें शुरुआती तौर पर ये देखेंगी कि इन राज्यों को क्या दिक्कतें आ रही हैं। फिर राज्यों के साथ मिलकर कोरोना संक्रमण रोकने की कोशिशों को पुख्ता किया जाएगा। यह देखा जाएगा कि कोविड मैनेजमेंट कैसे किया जा रहा है। इस दौरान टेस्टिंग पर विशेष जोर दिया जाएगा।

अस्पतालों में बेड, एंबुलेंस, वेंटीलेटर और मेडिकल ऑक्सीजन जैसी सुविधाओं के साथ ही वैक्सीनेशन की प्रोग्रेस भी देखी जाएगी। इसी के आधार पर केंद्र की टीमें स्थिति पर नजर रखेंगी और राज्यों को सुझाव देंगी।

पिछले 5 दिनों में नए केसों का ट्रेंड

केरल: लगातार 2 दिन केस बढ़े

27 जून10,905
28 जून8,063
29 जून13,550
30 जून13,668
1 जुलाई12,868

छत्तीसगढ़: 2 दिन केस बढ़े

27 जून244
28 जून405
29 जून383
30 जून403
1 जुलाई410

अरुणाचल प्रदेश: लगातार 2 दिन बढ़े

27 जून165
28 जून295
29 जून344
30 जून286
1 जुलाई0

त्रिपुरा: 2 दिन केस बढ़े

27 जून485
28 जून219
29 जून476
30 जून431
1 जुलाई450

ओडिशा: एक दिन केस बढ़े

27 जून3,408
28 जून3,319
29 जून2,640
30 जून3,371
1 जुलाई3,087

मणिपुर: एक दिन केस बढ़े

27 जून669
28 जून432
29 जून780
30 जून592
1 जुलाई508

6 राज्यों में कोरोना के कुल केस

राज्यअब तक कुल केस
केरल29.37 लाख
छत्तीसगढ़9.94 लाख
ओडिशा9.12 लाख
मणिपुर70,298
त्रिपुरा66,217
अरुणाचल प्रदेश35,857

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here