केएल राहुल और धवन कर सकते हैं ओपनिंग, वेंकटेश अय्यर के लिए बेहतर मौका

0

भारतीय कप्तान केएल राहुल ने मंगलवार को संकेत दिए कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में वह शिखर धवन के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं तथा तीन मैचों की इस सीरीज के दौरान आलराउंडर वेंकटेश अय्यर को अतिरिक्त तेज गेंदबाजी विकल्प के तौर पर तैयार किया जा सकता है, जिसकी कमी टीम को हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद से ही खल रही है।

राहुल की संवाददाताओं से बातचीत से स्पष्ट संकेत मिलते हैं कि रुतुराज गायकवाड़ को अपनी बारी के लिए इंतजार करना पड़ सकता है और बोलैंड पार्क की पिच को देखते हुए टीम प्रबंधन दोनों विशेषज्ञ स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्रा सिंह चहल को अंतिम एकादश में रख सकता है। राहुल ने कहा, “पिछले 12-15 महीनों में मैंने बल्लेबाजी क्रम में विभिन्न स्थानों पर बल्लेबाजी की है क्योंकि उस समय टीम मुझसे वही चाहती थी। अब रोहित (शर्मा) की अनुपस्थिति में मैं शीर्षक्रम में बल्लेबाजी करूंगा।”

गेंदबाजी का विकल्प भारतीय टीम के लिए सिरदर्द बना हुआ है और अब टीम प्रबंधन वेंकटेश को आजमाने को लेकर उत्साहित है। राहुल ने कहा, “वेंकटेश अय्यर जब से आइपीएल में केकेआर के लिए खेले हैं, तबसे उन्होंने उत्साहजनक प्रदर्शन किया है। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए हमारे साथ जुड़े और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। तेज गेंदबाजी आलराउंडर हमेशा टीम के लिए अहम होता है और हम शुरू से तेज गेंदबाजी आलराउंडर चाहते थे क्योंकि उससे टीम में संतुलन पैदा होता। यह वेंकटेश के लिए शानदार मौका है और वह नेट्स पर अच्छा खेल दिखा रहे थे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here