केवाटोला-मानूटोला पहुंच मार्ग खराब

0

लालबर्रा मुख्यालय से लगभग ११ किमी. दूर दो ग्राम पंचायतें कंजई व धारावासी की सरहद पर बसे ग्राम केवाटोला से मानूटोला पहुंच मार्ग की हालत दयनीय होने से ग्रामीण कृषकों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मार्ग की हालत इतनी खराब है कि पैदल चलना मुश्किल हो रहा है, ऐसी स्थिति में ग्रामीणजनों को लगभग डेढ़ किमी. लंबे मार्ग के स्थान पर चार किमी. का सफर तय करने मजबूर होना पड़ रहा है।

ग्रामीणों के द्वारा बताई गई समस्या के पश्चात जब पद्मेश की टीम ने केवाटोला-मानूटोला पहुंच मार्ग का जायजा लिया तो पाया कि ग्राम केवाटोला के समीप बारिश की वजह से मार्ग में बने दलदलनुमा कीचड़ में ट्रेक्टर फंसा हुआ था जिसे ग्रामीण निकालने का प्रयास कर रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here