कैट की आंसर-की जारी होने के बाद पता लगा सकते हैं कितने पर्सेंटाइल मिलेंगे

0

IIM CAT Indore इंदौर (नगर प्रतिनिधि)। भारतीय प्रबंध संस्थान (आइआइएम) इंदौर द्वारा 29 नवंबर को आयोजित की गई कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) की आंसर-की जारी कर दी है। इससे विद्यार्थी जान सकते हैं कि उन्होंने कितने प्रश्नों का सही जवाब ऑनलाइन परीक्षा में दिया है। विद्यार्थी वेबसाइट https://iimcat.ac.in/ पर इसकी जानकारी ले सकते हैं। इस आंसर-की के बाद आइआइएम इंदौर 14 दिसंबर को फाइनल आंसर-की जारी करेगा।पहली आंसर-की पर अगर किसी विद्यार्थी को आपत्ति है तो वह 11 दिसंबर तक इसकी जानकारी आइआइएम को दे सकता है। कैट का परिणाम जनवरी में जारी होगा। कैट में इस बार 76 प्रश्न पूछे गए थे। दो घंटे के टेस्ट में वर्बल एबिलिटी एवं रीडिंग काम्प्रिहेन्शन (वीएआरसी), डेटा इन्टर्प्रिटेशन एवं लॉजिकल रिजनिंग (डीआइएलआर), क्वान्टिटेटिव एबिलिटी (क्यूए) से प्रश्न पूछे गए थे। कैट के लिए इस बार केंद्र बढ़ाए गए थे। परीक्षा 156 शहरों के 425 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here