आगामी समय में आने वाले होली त्यौहार के चलते लोगों का घर की लौटना जारी है, ऐसे में रेलवे परिवहन की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण अधिकांश लोग बसों से आवागमन करते है, ऐसे में अक्सर बसो में यात्रियों से ज्यादा किराया लेने और ओवरलोडिंग की शिकायतें सामने आती रहती है, जिसके मद्देनजर यातायात पुलिस ने बसों की चेकिंग अभियान छेड़ दिया है। जहां विगत 3 मार्च की देरशाम आरटीओ अनिमेष गढ़पाल एवं यातायात पुलिस द्वारा बस स्टैंड में इंदौर-भोपाल एवं अन्य रूट की बसों की किराया एवं ओवरलोडिंग करने के संबंध में चेकिंग करते हुए बस मालिको को नियम निर्देशों के पालन करने के संबंध में समझाइश दी गई। वहीं 4 मार्च को यातायात पुलिस ने शहर के अलग-अलग चौराहों पर सरप्राईज चेकिंग की।
शहर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थि बनाए रखने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में निरंतर यातायात नियमों का उल्लंघने करने वाले वाहन चालको के खिलाफ चालानी कार्यवाही की जा रही है। इसी परिपेक्ष्य में 4 मार्च को पेट्रोलिंग के दौरान यातायात थाना प्रभारी शैलेन्द्रसिंह यादव, एएसआई गणेश राऊत और चालक आरक्षक श्रीकांत तिवारी द्वारा जयस्तंभ चौक, आंबेडकर चौक्, हनुमान चौक, बस स्टैंड सहित अन्य स्थानो में बस संचालकों द्वारा यातायात नियमों के विपरित अनिर्धारित बस स्टॉफ पर बस खड़ी कर सवारी भरना, ओवरलोड सवारी, चालक एवं परिचालक के यूनिफार्म में नहीं होने और तेज गति से वाहन चलाने के मामले में 9 बस चालकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही कर 8 हजार रूपये समन शुल्क वसुला गया। वहीं गत 3 मार्च की रात्रि में पेट्रोलिंग के दौरान गर्रा नाका से आ रही ऑटो क्रमांक एमपी 50 आर 0776 को रोका गया। जिसे वारासिवनी थाना अंतर्गत मंगेझरी निवासी 38 वर्षीय कोमलसिंह पिता गोपीचंद कुमरे चला रहा था। जिसके पास परमिट नहीं होने पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 66/192 (क) के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में इस्तगासा पेश किया गया। जहां से माननीय न्यायालय के आदेश पर 10 हजार रूपये अर्थदंड वसुला गया।
निरंतर जारी रहेगी कार्यवाही- शैलेंद्र यादव
मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान यातायात थाना प्रभारी शैलेन्द्रसिंह यादव ने बताया कि कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। जिससे सभी वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें। अधिक किराया, यूनिफार्म, ओवरलोड सवारी, निर्धारित स्टापेज पर खड़ा ना कर कहीं भी खड़ा कर देता है, बस चालकों को देखा गया है, यूनिफार्म नही पहनते, कहीं भी बस रोक रहे है, उल्लंघन कर रहे थे। बसों पर कार्यवाही की जा रही है। रोजाना की तरह आज भी कार्यवाही की गई है और यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी