Whatsapp Trick: इंस्टैंट मैसेजिंग एप वॉट्सएप आज के समय में लगभग हर भारतीय को फोन में मौजूद है। लोग अपने निजी कामों से लेकर ऑफिस तक के काम अब वॉट्सएप के जरिए करते हैं। इसके जरिए हम अपने करीबी लोगों को मैसेज करते हैं, जो कि पूरी तरह से इनक्रिप्टेड होते हैं और आप दोनों के अलावा कोई भी तीसरा इंसान इन्हें नहीं पढ़ सकता है। हालांकि वॉट्सएप स्टोरी के साथ ऐसा नहीं है। कई बार आप प्राइवेसी के साथ स्टोरी लगाते हैं और आपको लगता है कि आने वाले 24 घंटे में यह अपने आप डिलीट हो जाएगी और कोई दूसरा इसे नहीं देख पाएगा तो शायद आप गलत हैं।
आप अपनी वॉट्सएप स्टोरी जिन लोगों के साथ भी शेयर करते हैं, वो लोग जैसे ही आपकी स्टोरी देखते हैं वैसे ही उनके फोन में वह स्टोरी अपने आप डाउनलोड हो जाती है। आप दोनों में से किसी को पता नहीं चलता, लेकिन आपकी स्टोरी आपके कॉन्टैक्ट के फोन में अपने आप डाउनलोड हो जाती है। अब वह आदमी चाहे तो आपकी स्टोरी किसी को भी किसी भी माध्यम के जरिए भेज सकता है।
जानिए कैसे देख सकते हैं डाउनलोड हुई वॉट्सएप स्टोरी
जैसी ही आप किसी की स्टोरी अपने फोन में देखते हैं को वह आपके फोन में सेव हो जाती है। इसे फिर से देखने के लिए फाइल मैनेजर में जाएं सेटिंग्स पर क्लिक करें। अब आपको सबसे ऊपर हिडेन फाइल का विकल्प दिखेगा। इसे इनेबल कर दें। अब फाइल मैनेजर में वॉट्सएप का फोल्डर खोले और मीडिया पर जाएं। यहां आपको Statuses नाम का फोल्डर दिखेगा। इस फोल्डर में आपकी देखी हुई वॉट्सएप स्टोरी की फोटो आपको दिख जाएगी। यहां से आप यह फोटो किसी को भी सेंड कर सकते हैं