इस फेस्टिव सीजन में अगर आप घर पर एक नया TV लाने की सोच रहे हैं, तो बाजार में एक बेहतरीन ऑप्शन लॉन्च हुआ है। कोडेक ने भारत में अपनी प्रीमियम टीवी सीरीज- मैट्रिक्स QLED सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस नई सीरीज में 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच के टीवी अवेलेबल हैं।
50 इंच के टीवी की कीमत 33,999 रुपए
कीमत के हिसाब से 50 इंच के टीवी की कीमत 33,999 रुपए है। 55 इंच के टीवी के दाम 40,999 रुपए और 65 इंच वाले टीवी का प्राइस टैग 59,999 रुपए है। इन लेटेस्ट 4K QLED डिस्प्ले वाले टीवी को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। इन टीवी में बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी के साथ दमदार ऑडियो भी मिलेगा। इसमें डॉल्बी एटमॉस साउंड और डॉल्बी विजन डिस्प्ले जैसे जबर्दस्त फीचर दिए गए हैं।
टीवी में गूगल क्रोमकास्ट इनबिल्ट
इस टीवी में गूगल क्रोमकास्ट इनबिल्ट आ रहा है, जिससे ढेरों स्मार्ट फीचर इसमें आ जाते है। ढेरों ऐप्स और गेम्स भी मिलेंगे। इसमें आपको शानदार 4K QLED डिस्प्ले मिलता है, जो 1.1 बिलियन कलर्स के साथ आता है। ये टीवी आपको घर में थिएटर का मजा देगा। बढ़िया आवाज के लिए इसमें डॉल्बी ऑडियो बॉक्स स्पीकर्स के साथ 40 वॉट का साउंड आउटपुट भी है।
टीवी में 2GB रैम और 16GB की इंटरनल मेमोरी
इसके अलावा इनमें DTS ट्रू सराउंड ऑडियो भी मौजूद है, जो टीवी की आवाज को बेहद दमदार बनाता है। ये टीवी 2GB रैम और 16GB की इंटरनल मेमोरी के साथ आता है। इस टीवी के साथ गूगल असिस्टेंट वाला वॉइस इनेबल्ड रिमोट भी मिलता है। रिमोट की बिल्ड क्वालिटी अच्छी है और इसमें आपको नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और यूट्यूब के लिए डेडिकेटेड हॉटकी भी मिलेंगे।
टीवी में दिए गए गूगल टीवी ऐप से आप घर की स्मार्ट लाइट को भी कंट्रोल कर सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इनमें USB 2.0, HDMI 3 (ARC,CEC) और ब्लूटूथ जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। इस फेस्टिव सीजन में नया टीवी लेना है, तो ये बहुत बढ़िया ऑप्शन है।