स्वर्ण आभूषण के साथ प्रेम नगर में पकड़ाए गोंदिया के एक व्यापारी को पुलिस ने दस्तावेजों की जांच-पड़ताल के बाद छोड़ दिया ।
बताया जा रहा है कि गोंदिया के एक व्यापारी काग पुत्र बीती रात 786 ग्राम सोने के आभूषण लेकर होलमार्क लगाने के लिए दो पहिया वाहन से बालाघाट पहुंचा था जो प्रेम नगर में अपने दोपहिया वाहन के साथ खड़ा था।
जिसे पेट्रोल गस्त पर घूम रही कोतवाली पुलिस ने पकड़ लिया जब उक्त व्यापारी से आभूषण के बिल को लेकर पूछताछ की गई तो व्यापारी पुलिस को आभूषण का ओरिजिनल बिल नहीं दिखा सका जिस पर पुलिस ने उक्त व्यापारी को शक के आधार पर कोतवाली थाने ले आई जहां व्यापारी ने मोबाइल पर आभूषण के बिल की फोटो दिखाई लेकिन पुलिसकर्मी नहीं माने और व्यापारी से मिले आभूषण को जप्त कर उसे ओरिजिनल बिल लाने को कहा
उधर व्यापारी को पकड़े जाने की सूचना जैसे ही अन्य व्यापारियों और एक विशेष पार्टी के लोगों को लगी तो व्यापारियों का एक दल विशेष पार्टी के लोगों के साथ कोतवाली थाना पहुंच गया जिन्होंने गोंदिया के उक्त व्यापारी को पकड़े जाने को लेकर जमकर हंगामा मचाया और व्यापारी को छोड़ने की मांग करने लगे लेकिन कोतवाली पुलिस नहीं मानी जिन्होंने पक्का बिल देखे बिना उक्त व्यापारी और उससे जप्त किए गए स्वर्ण आभूषण को नहीं छोड़ने की बात कही जिस पर गोंदिया के उक्त व्यापारी ने स्वर्ण आभूषण कोतवाली में ही जमा करा कर गोंदिया चला गया जिसके दूसरे दिन यानी शनिवार की दोपहर उक्त व्यापारी ने स्वर्ण आभूषण से संबंधित पक्के बिल कोतवाली थाने में लाकर दिए जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने जप्त किए गए आभूषण को व्यापारी के सुपुर्द कर दिया ।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर में आए दिनों चोरी की घटनाएं सामने आ रही है जिसको लेकर पुलिस गश्त बढ़ाई गई है व्यापारी को इस शक के आधार पर गिरफ्तार किया गया था कि वह चोरी के आभूषण बेचने नगर में आया होगा जिसके पास बिल ना होने पर उसे कोतवाली लाया गया था लेकिन जब व्यापारी ने मामले के दूसरे दिन आभूषण के ओरिजनल बिल लाकर दिखाए तो व्यापारी को उसके आभूषण लौटा दिए गए।