कोतवाली पुलिस ने गांजा व्यापार के अंतरराज्यीय गिरोह पर कसी नकेल

0

बालाघाट(पद्मेश न्यूज़)। कोतवाली पुलिस ने गांजा व्यापार से जुड़े अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए साढ़े 11 किलो गांजे के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों के पास से जप्त तक किए गए गांजे की कुल कीमत 1 लाख 15 हजार बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने महाराष्ट्र गोंदिया बसंत नगर निवासी आरोपी गोविंद पिता रामलाल अग्रवाल सहित नगर के वार्ड नंबर 10 मटन मार्केट निवासी फिरोज पिता मेहताब खान और वार्ड नंबर 10 दर्री तालाब निवासी कमलेश पिता बुधराम बर्वे को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 8,20 के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर रिमांड पर लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस की गिरफ्त में आए यह तीनों आरोपी काफी लंबे समय से गांजा तस्कर के व्यापार में जुड़े हुए थे जिन पर इसके पूर्व भी कार्यवाही की जा चुकी है लॉकडाउन के बाद से पुन: गांजा तस्कर का व्यापार शुरू करने की सूचना मुखबिर द्वारा पुलिस को दी गई थी और मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने नगर के वार्ड नंबर 10 निवासी दोनों आरोपियों के पास से साढे 11 किलो गांजा जप्त किया है जिसकी कुल कीमत 1 लाख 15 हजार रुपए बताई जा रही है वहीं दोनों आरोपियों को गांजा सप्लाई करने वाले गोंदिया निवासी आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिनसे मामले को लेकर पूछताछ जारी है आगामी समय में भी इस पूरे मामले में बड़े खुलासे होने की बात कही जा रही है।
आरोपी फिरोज की निशानदेही पर हुआ खुलासा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस पूरे मामले का खुलासा आरोपी फिरोज की निशानदेही पर हुआ प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर ने मंगलवार को सूचना दी थी की नगर के वार्ड नंबर 10 निवासी आरोपी फिरोज खान सहित एक अन्य आरोपी गांजा तस्कर का व्यापार काफी लंबे समय से कर रहा है जिसके घर पर गांजे की खेप रखी हुई है मुखबिर से मिली इसी सूचना पर कोतवाली पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुए वार्ड नंबर 10 मटन मार्केट निवासी फिरोज पिता मेहताब खान के घर से 60 हजार रु कीमत का 6 किलो गांजा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसके तुरंत बाद मुखबिर ने वार्ड नंबर 10 दर्री तालाब निवासी आरोपी कमलेश पिता बुधराम बर्वे के घर पर गाजा रखा होने की जानकारी दी जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कमलेश के घर से 55 हजार रुपए का साढे 5 किलो गांजा जप्त कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया। जिनपर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8,20 के तहत कार्यवाही कर पूछताछ शुरू की गई इस पूछताछ में आरोपी फिरोज खान ने महाराष्ट्र गोंदिया के बसंत नगर निवासी गोविंद पिता रामलाल अग्रवाल से गांजा खरीद कर ला कर उसे बालाघाट में बेचने की बात स्वीकार की आरोपी फिरोज के मेमोरेंडम के आधार पर पुलिस ने गोविंद अग्रवाल को गोंदिया से गिरफ्तार कर लिया इन तीनों ही आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए पुलिस अभिरक्षा में लिया है जिनसे पुलिस द्वारा लगातार पूछताछ जारी है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका

गांजा तस्कर से जुड़े इस अंतरराज्यीय गिरोहों का पर्दाफाश करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर एक टीम का गठन किया गया था जिसमें कोतवाली थाना प्रभारी एमआर रोमड़े के नेतृत्व में उप निरीक्षक संदीप चौरसिया, विकास यादव, प्रधान आरक्षक भूमेश्वर वामनकर, राजीव जाचक, मप्र सत्यशीलाा वासनिक, आरक्षक शैलेश गौतम, गजेंद्र माटे, यशवंत अगासे, दिनेश कुमरे, दारासिंह बघेल, रामकुमार रावेट ,रवि गौरिया,सूरज वरकडे, सुरेंद्र पारधी एमआर दुर्गा बघेल सहित अन्य ने अपनी सराहनीय भूमिका निभाई।
थोक में गांजा लाकर चिल्लर में करते थे सप्लाई -कार्णिक श्रीवास्तव
इस पूरे मामले को लेकर पत्रकारों से की गई चर्चा के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक कार्णिक श्रीवास्तव ने बताया कि नगर में मादक पदार्थ गांजे के सेवन से नशे की लत बढ़ती जा रही है लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि बालाघाट नगर में गांजा का क्रय विक्रय जोरों पर है जिस पर पुलिस महा निरीक्षक वेंकटेश्वर राव ,पुलिस उपमहानिरीक्षक अनुराग शर्मा पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर में अवैध मादक पदार्थ गांजा क्रय विक्रय में लिप्त लोगों की धरपकड़ करने के आदेश दिए गए थे जिस पर उनके मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी द्वारा इस व्यापार में लिप्त लोगों की धरपकड़ करने के लिए टीम का गठन किया गया था वही मुखबिर तंत्र को मामले से जुड़ी जानकारी देने कहा गया था मुखबिर से मिली सूचना पर छापामार कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा मंगलवार शाम साढे 11 किलो गांजे के साथ नगर के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी निशानदेही पर गांजे की सप्लाई करने वाले गोंदिया के एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।उन्होंने आगे बताया कि आरोपी गोंदिया जाकर गांजे की खरीदी थोक में करते थे जिसे बालाघाट लाकर नगर में गांजे की चिल्लर में सप्लाई की जाती थी। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि वे गांजे की खेप और कहां-कहां से मंगाते थे और उसकी सप्लाई किसे की जाती थी उन्होंने आगे बताया कि इसके पूर्व भी आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए रजेगांव और नवेगांव पुलिस चौकी पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था लेकिन किसी तरह यह आरोपी गोंदिया से गांजा लाने में कामयाब हो गए थे गांजा घर पर रखा हुआ था जिसकी वे नगर में सप्लाई नहीं कर पाए थे मुखबिर से सूचना मिलते ही तुरंत कार्यवाही कर 1 लाख 15 हजार रु कीमत का गांजा जप्त कर मामले से जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है इस मामले में और भी अधिक खुलासे हो सकते है जिसके चलते गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here