दीपावली पर्व को देखते हुए कोतवाली पुलिस द्वारा सघन चेकिंग शुरू कर दी गई है। मंगलवार की शाम को कोतवाली थाना प्रभारी कमल सिंह गहलोत पुलिस अमले के साथ शहर में निकले जिनके द्वारा नगर में जो भी संदिग्ध स्थान हैं उनका मुआयना किया गया। इस दौरान उनके द्वारा नगरपालिका बसस्टैंड सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण किया गया, साथ ही नगर के पेट्रोल पंपो का भी निरीक्षण कर वहा हेलमेट अनिवार्यता का किस प्रकार से पालन कराया जा रहा है इसका भी जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान चर्चा करने पर कोतवाली थाना प्रभारी कमल सिंह गहलोत ने बताया कि आगामी त्योहारों को देखते हुए यह सघन चेकिंग प्रारंभ की गई है। दीपावली पर्व पास में ही है बाहर से आने जाने वालों को चेक कर रहे हैं। एक अभियान चल रहा है हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं उसकी भी चेकिंग चल रही है। लोगों की शिकायत थी बगैर हेलमेट के पेट्रोल दिया जा रहा है उसको लेकर आज पेट्रोल पंप संचालकों को बुलाया गया था जिन्हें आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्हें बताया गया कोई व्यक्ति पेट्रोल पंप में आकर बहस करता है अनावश्यक परेशान करते हैं तो उसकी थाने में आकर शिकायत करें, पुलिस द्वारा परेशान करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।