कोतवाली पुलिस ने बीती रात नगर के वार्ड नंबर 31 सरेखा काली मंदिर के पास घेराबंदी कर 11 जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथ गिरफ्तार किया । जिनके पास से ताश के 52 पत्ते की दो गड्डियां और नगद कुल 56 हजार 710 रुपये जप्त किए ।
सभी जुआरियों के विरुद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक 20 एवं 21 अक्टूबर की दरमियानी रात करीब 3 बजे नगर के वार्ड नंबर 31 सरेखा स्थित काली मंदिर के बाजू कुछ लोग ताश के 52 पत्तों पर रुपए पैसों का हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं।
सरेखा वार्ड नंबर 31 काली मंदिर के पास घेराबंदी कर दबिश दी । जहां पर 11 जुआरी जुआ खेलते रंगे हाथ गिरफ्तार किये । जिनके पास से ताश के 52 पत्तों की दो गड्डी और नगदी 56710 जप्त किए गए।
गिरफ्तार 11 जुआरियों में सोनू दुबे 34 साल निवासी वार्ड नंबर 31 सरेखा बालाघाट, अक्कू ठाकुर 30 साल निवासी वार्ड नंबर 6 सरेखा बालाघाट, शेखर गोंडाने 30 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 30 सरेखा बालाघाट, मनीष डाहारे 35 साल निवासी वार्ड नंबर 31 सरेखा बालाघाट, संजय मदनकर 48 साल निवासी वार्ड नंबर 31 सरेखा बालाघाट, नितिन दमाहे 23 साल वार्ड नंबर 31 सरेखा बालाघाट, अनुज खान 35 निवासी ग्राम हट्टा, राजकुमार वाधवानी 55 साल निवासी कंकर मुंजारे गली बालाघाट, संजय कसार उम्र39 साल निवासी हट्टा, विजय चौहान 33 साल निवासी वार्ड नंबर 31 सरेखा बालाघाट, अजय बर्वे 24 साल वार्ड नंबर 9 आदर्श नगर कोसमी बालाघाट शामिल है जिनके विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई करके उन्हें इस अपराध में गिरफ्तार किया गया।










































