कोतवाली पुलिस ने जिला राजगढ़ में दबिश देकर पिछले 4 माह से लापता एक नाबालिग लड़की को दस्तयाब किया तथा इस नाबालिक लड़की का अपहरण और उसके साथ बलात्कार करने के आरोप में एक युवक श्रवण पिता चन्दरसिह नायक 23 वर्ष ग्राम बिगमोदीपुरा थाना सारनपुर निवासी को गिरफ्तार करके बालाघाट ले आई। जिसे 28 फरवरी को विद्वान अदालत में पेश किया जायेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 अक्टूबर को 11:00 बजे नाबालिक 16 वर्ष की लड़की बस स्टैंड बालाघाट में जहां गाय खिलाते हैं वह देखने जा रही हूं कर कर घर से निकली थी किंतु वह घर वापस नहीं आई परिवार वालों द्वारा पतासाजी करने के बावजूद भी लड़की के नहीं मिलने पर उसकी मां ने कोतवाली में इस लड़की के गुम होने की रिपोर्ट की थी जहां पर कोतवाली पुलिस ने इस नाबालिग लड़की का अपहरण करने के आरोप में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 363 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर उसकी तलाश पतासाजी शुरू की थी। हाल ही में कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि यह नाबालिग लड़की जिला राजगढ़ के बिगमोदीपुरा में किसी युवक के साथ में है सूचना पर कोतवाली बालाघाट निरीक्षक कमल सिंह गहलोत के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक राधेश्याम दांगी, सहायक उपनिरीक्षक अजय डहेरिया, आरक्षक नरेंद्र दुबे, महिला आरक्षक सुषमा चौहान की एक टीम राजगढ़ पहुंची और बिगमोदीपुरा मैं घेराबंदी कर इस नाबालिग़ लड़की को श्रवण नायक के साथ उसके घर से दस्तयाब किए। दोनों को थाना बालाघाट लाकर पूछताछ करने पर बताया कि श्रवण नायक बालाघाट में रहकर गैस चूल्हा और कुकर ठीक करने का काम करता था इस दौरान उसका परिचय इस नाबालिग लड़की के साथ हो गया और श्रवण नायक ने इस लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ अपने घर बिगमोदीपुरा ले गया और शादी करने का झांसा देकर श्रवण नायक इस लड़की की इच्छा के विरुद्ध उसके साथ जबरन बलात्कार करते रहा कोतवाली पुलिस ने इस मामले में धारा 366 376 (2)एन भा द वि और धारा5(1)/6 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम का इजाफा करते हुए किस अपराध में श्रवण नायक को गिरफ्तार किया गया जिससे 27 फरवरी को विद्वान अदालत में पेश किया जाएगा।










































