वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। खैरलांजी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कोथूरना के ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन देकर पीडब्ल्युडी सडक़ का पेंच वर्क में ठेकेदार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए सडक़ निर्माण का सही तरीके से कार्य करने की मांग की गई है। ज्ञापन में उल्लेखित है कि वारासिवनी से बामनटोली गर्रा से कंटगीटोला मार्ग जो कि पीडब्ल्युडी विभाग के अंतर्गत आता हैं। जिसमें कोथुरना से कंटगीटोला के बीच विभाग के द्वारा पेच वर्क का कार्य किया जा रहा हैं। देखने में यह आ रहा हैं कि सम्बंधीत कार्य ऐजेन्सी ठेकेदार के द्वारा आधा अधुरा कार्य किया जा रहा है। जिससे पेच वर्क के कार्य का कोई औचित्त नहीं रहेगा। चूँकि कुछी दिनों में सडक़ की हालत पुन: जर्जर हो जायेगी हम ग्रामीणजन आवेदन के माध्यम से मांग करते है कि सम्बधीत विभाग को व्यवस्थित रूप से कार्य करवायें ताकि आवागमन सुलभ हो सके एवं ग्रामीणों को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना ना करना पड़ें। ज्ञापन सौंपने वालो में रूपेंद्र बिसेन ,सुरेंद्र धुवारे ,किसन रहाँगडाले ,सोनू बिसेन ,ओमकार बिसेन ,बबलू बिसेन ,मुन्ना बिसेन ,विजय सोलंकी ,सुनील उइके ,चैनलाल सोलंकी, महेंद्र बिसेन, शिवरतन बिसेन, संतोष बिसेन ,दीपचंद ठाकरे ,धनीराम मड़ावी सहित अन्य ग्रामीणों ने की है।
गड्ढे के ऊपर लगाई जा रही चद्दर
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोथुरना से कंटगीटोला मार्ग का निर्माण कुछ वर्ष पूर्व किया गया था जो देखरेख के अभाव में कार्य की गुणवत्ता एवं व्यवस्थित मरम्मतिकरण नही होने से पूरी तरह जर्जर हो गया था। जहां से आवागमन बहुत मुश्किल हो रहा था बड़े बड़े गड्ढे हो गए थे जहां पर पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा संबंधित कार्य एजेंसी से मरम्मतिकरण का कार्य करवाया जा रहा है। मार्ग में पेच कार्य किया जा रहा है जिसमें गड्डों के ऊपर डामर की परत चढ़ा दी जा रही है ,उक्त स्थान पर ना ही पुराने मलमे को हटाया गया है ना ही खुदाई कर लेवल में डामर बिछाया जा रहा है। जबकि यह पेच कार्य छोटे बड़े गड्डों का नहीं लंबे और चौड़े गड्ढों का किया जा रहा है। जहां पहले लोगों को गड्ढों से चलना पड़ रहा था अब सडक़ पर उबड खाबड़ वाले डामर पर चलना पड़ेगा। जिसको देखते हुए ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है क्योंकि इस बीच पुराने मार्ग को कुछ स्थानों पर छोड़ा गया है। जहां बीच में आगे पीछे गड्ढे जैसी स्थिति है जहां बरसात का पानी जमा होने के बाद रोड़ उखाडऩा निश्चित है। इसके कारण पूर्व की तरह भविष्य में फि र परेशानी बनी रहेगी । जिसके लिए ग्रामीण पीडब्ल्यूडी विभाग से गंभीरता से मार्ग के पेच वर्क पर ध्यान देकर व्यवस्थित समतल तरीके से कार्य करने की मांग कर रहे हैं।
ठेकेदार के द्वारा सडक़ निर्माण का किया जा रहा घटिया कार्य-सुरेन्द्र धुवारे
ग्रामीण सुरेंद्र धुवारे ने पद्मेश से चर्चा में बताया कि मैं वार्ड नंबर १४ का रहने वाला हूं। हमारे यहां पर ४ वर्ष पूर्व बामनटोली से कोथुरना मार्ग बना था जो अभी पूरी तरह फ ूट गया है जर्जर हो गया है उसका काम चालू है। जहां पर पेच वर्क के माध्यम से केवल थेगड लगाए जा रहे हैं वह भी वैसा नहीं लगाया जा रहा है जैसा लगाना चाहिए। गड्डे के ऊपर डामर लगाए जा रहा है बढ़ा दिया जा रहा है जिससे उसके आसपास में गड्ढे बन रहे हैं। जहां पानी जमा होगा रोड़ उखड़ेगी फि र वही समस्या ग्राम के लोगों को होगी ६ माह से १ वर्ष हो गया यह रोड़ खराब था इसका कारण है कि आज तक ढंग से मेंटेनेंस नहीं किया गया है। हम चाह रहे हैं कि विभाग का जो भी नियम है उस नियम अनुसार पीडब्ल्यूडी के द्वारा अच्छे से कार्य करवाया जाए। ताकि ग्रामीणों को भविष्य में समस्या ना हो क्योंकि इसी कारण से सडक़ दुर्घटनाएं होती रहती है।
कार्य की गुणवत्ता पर ग्रामीणों ने ठेकेदार पर उठायें सवाल-रूपेन्द्र बिसेन
ग्रामीण रूपेन्द्र बिसेन ने बताया कि कोथुरना से कटंगीटोला मार्ग है जिसकी लंबाई करीब डेढ़ किलोमीटर है जो काफ ी खराब हो गया। मेरा मानना है कि ५ वर्ष पूर्ण नहीं हुए हैं यह रोड़ इतना खराब है कि इन्हें पूरा रोड़ तैयार करना था। परंतु उसकी जगह गड्डों में चद्दर लगा रहे हैं यह रोड़ बड़े भागों में खराब हुआ है। सुधार कार्य के बाद और ज्यादा रोड़ खराब समझ आ रहा है गिट्टी तो नहीं दिख रही है परंतु पेच वर्क को देखकर ऐसा लग रहा है कि अनाड़ी व्यक्ति मजदूर या अनभिज्ञ व्यक्ति और बिना कोई विभाग या जानकारी के कार्य कर रहा है। क्योंकि कार्य करने का तरीका सही नहीं है जैसा कार्य हो रहा है यही सबसे बड़ी समस्या है कि रोड़ फि र खराब होगा। एजेंसी नदारत हो जाएगी इनके द्वारा बहुत कम मात्रा में मेंटेनेंस किया जाता है।