किरनापुर पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम बड़गाँव स्थित कोबरा बटालियन कैंप में बटालियन के एक जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतक जवान श्रीपाल ए कुसन्नावार पिता अशोक कुसन्नावार 29 वर्ष ग्राम असोड़ी पोस्ट अंसुडी थाना सवनदत्ती जिला बेलगाँव कर्नाटक निवासी है। कोबरा बटालियन के इस जवान ने किस वजह से फांसी लगाई स्पष्ट नहीं हो पाया है। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।