कोरोना कर्फ्यू के बाद भी शासन की नहीं बदली नीति

0

वर्तमान में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए शासन प्रशासन के द्वारा स्थिति को संभालने का प्रयास किया जा रहा है जिसके तहत प्रशासनिक तौर पर 30 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू भी लगाया गया है जिले की सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए होमगार्ड विभाग का भी सहयोग लिया जा रहा है ।

होमगार्ड विभाग की नीतियों में कोई बदलाव नहीं किया गया है इस महीने करीब 20 कर्मचारियों को ड्यूटी ऑफ कर दिया गया है जिसके कारण होमगार्ड विभाग कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है वही कोरोना कर्फ्यू के दौरान विभाग को कर्मचारियों की कमी खल रही है

इस संदर्भ में दूरभाष पर चर्चा के दौरान होमगार्ड विभाग के अधिकारी महेश कुमार उके ने बताया कि होमगार्ड विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा 2 महीने का ड्यूटी ऑफ का प्रावधान रखा गया है जिसके तहत इस महीने 20 कर्मचारी ड्यूटी ऑफ हुए हैं जिसके कारण कर्मचारियों की संख्या में काफी कमी आई है वहीं वर्तमान में कोरोना कर्फ्यू चल रहा है जिसमें काफी कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे हैं लेकिन शासन के निर्देश हैं उसका बेहतर तरीके से पालन किया जा रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here