मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 फरवरी 2021 को बालाघाट जिले के 04 मरीजों के सेंपर कोरोना पाजेटिव पाये गये है। इस प्रकार 25 फरवरी की स्थिति में बालाघाट जिले में कोरोना के 24 एक्टीव मरीज हैं और उन्हें होम आईसोलेशन में रखकर उनका उपचार किया जा रहा है।
जिले में 25 फरवरी 2021 तक कुल 3212 मरीज कोरोना पाजेटिव पाये गये है। इसमें से 14 मरीजों की मृत्यु हो गई है और 3174 मरीज ठीक हो चुके है। कोरोना जांच के लिए बालाघाट जिले से 82 हजार 208 सेंपल लिए जा चुके है।










































