कोरोना के बढ़ते प्रभाव से व्यापारियों में असमंजस की स्थिति

0

प्रेम आपसी भाईचारे और सौहार्द के रूप में मनाया जाने वाला हिंदू धर्मावलंबियों का प्रमुख त्योहार 29 मार्च को जिला मुख्यालय सहित अन्य ग्रामीणों में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जहां माह के अंतिम सप्ताह में 28 मार्च को होलिका दहन होगा जिसके ठीक दूसरे दिन संपूर्ण जिले में होली खेली जाएगी।

जहां लोग सभी शिकवे गिले भुलाकर रंग गुलाल खेलकर इस पर्व को मनाएंगे। हालांकि इस पर्व को अभी एक सप्ताह शेष है लेकिन जिले में इसकी तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई है वह होली पर्व की आमद को देखते हुए बाजार एक बार फिर गुलजार हो चुका है जहां तरह-तरह के रंग गुलाल पिचकारी मुखोटे लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते नजर आ रहे हैं।

 वर्तमान समय में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों में हर किसी को चिंता में डाल दिया है जिसका असर होली के इस प्रमुख त्यौहार में भी देखा जा रहा है देश सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में लॉकडाउन लगने के बाद अब लोग इसी कशमकश में है। व्यापारियों ने इस बार काफी कम मात्रा में स्टॉक मंगाया है क्योंकि इसके पूर्व राखी,दीपावली में कोरोना के चलते ठप हुए व्यापार से व्यापारी अभी उबर नहीं पाए हैं जो इस सीजन में फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here